Ravi Shankar Prasad on Rahul Gandhi PC : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा एक बहाना है, मूल मकसद ED को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है। उन्होंने कहा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी बहुत सहमे हुए नजर आए। इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है, तानाशाही चल रही है।
राहुल बताएं, उनकी पार्टी में लोकतंत्र है ?
रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि' राहुल ने लोकतंत्र पर शर्मनाक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान दिया। उनकी दादी ने आपातकाल लगाया था। इंदिरा ने तो कमिटेड ज्यूडिशियरी की बात की थी। राहुल बताएं कि क्या उनकी पार्टी में लोकतंत्र है। कांग्रेस में पार्टी का मतलब-सोनिया राहुल प्रियंका।'
राहुल गांधी ने निम्न स्तर के आरोप लगाए-रविशंकर प्रसाद
राहुल गांधी के इस आरोप पर कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता, रविशंकर प्रसाद ने कहा-'राहुल गांधी जी ने आज साफ झूठ बोला है। दो दिन पहले जब सदन में चर्चा हुई तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी की चर्चा तो एक बहाना है। सही वजह है ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना।'
राहुल की बात जनता नहीं सुनती-रविशंकर प्रसाद
राहुल जी जब आपकी बात जनता सुनती नहीं है तो अब आप हमें ब्लेम क्यों कर रहे हैं? कांग्रेस का लोकतंत्र भ्रष्टाचार तंत्र था। नरेंद्र मोदी की सरकार में सत्ता के गलियारों में बिचौलियों के दरवाजे बंद हैं। कांग्रेस इसलिए परेशान हैं और यह व्यथा राहुल की बातों में जाहिर है। राहुल कहते हैं कि वो सच बोलते हैं तो बताएं कि वे बेल पर क्यों हैं? नेशनल हेराल्ड अखबार किसी कारण से नहीं चल पाया। 80 करोड़ रुपये से ऊपर की देनदारी थी। 2010 में एसोसिएटेड जनरल ने इसका पूरा शेयर यंग इंडिया को दे दिया।
पांच लाख की कंपनी बनाकर पांच हजार करोड़ की संपत्ति कैसे बनाई ?
रविशंकर प्रसाद ने कहा-'पांच लाख की कंपनी बनाकर पांच हजार करोड़ की संपत्ति कैसे बनाई ? राहुल गांधी आपकी परेशानी का हम कुछ नहीं कर सकते। जो आपने किया है वो तो भुगतना पड़ेगा। ईडी के सवालों का जवाब देना पड़ेगा। ट्रायल फेस करना पड़ेगा।'
राहुल अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए देश की आलोचना कर रहे हैं-रविशंकर प्रसाद
अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए पूरे देश की आलोचना कर रहे हैं। देश की संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। कोविड में देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई और आपने उसका भी मजाक बनाया। ये है संस्थाओं के प्रति आपका सम्मान ?
पूरी कांग्रेस पार्टी परिवार की जेब में है-रविशंकर प्रसाद
हमारे प्रधानमंत्री पूरे देश से बात करते हैं, देश- दुनिया में घूमते हैं, देश का मान बढ़ाते हैं। जिस तरह से एक परिवार ने अब तक लोकतंत्र को अपने हितों के हिसाब से कब्जे में ले रखा था, देश अब उससे आगे निकल चुका है। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व परिवार की जेब में है। पूरी कांग्रेस पार्टी परिवार की जेब में है। कांग्रेस पार्टी की संपत्ति भी परिवार की जेब में है।
Latest India News