नासिक जिले के मालेगांव शहर में समाजवादी पार्टी की शुक्रवार को चुनावी रैली हुई, जिसमें अखिलेश यादव भी शामिल हुए। रैली से पहले ही मालेगांव में तूफानी बारिश शुरू हो गईं। अखिलेश यादव अपने साथियों के साथ स्टेज पर आए और बारिश में भीगते हुए रैली को संबोधित किया। रैली में भाषण सुनने आए लोग भी बारिश में भीगते रहे और जब बारिश काफी तेज हो गई तो लोगों ने अपने सिर पर कुर्सी रख ली और भीग भीगकर अखिलेश यादव और इकरा हसन के भाषण को सुना। राज्य की शिंदे सरकार पर अखिलेश ने करारा हमला बोला और लोगों से सपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
देखें वीडियो
सपा ने कर दिया है चार उम्मीदवारों का ऐलान
महाविकास अघाड़ी गठबंधन में बातचीत के बीच ही समाजवादी पार्टी ने अपने चार सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें शिवाजी नगर से अबू आज़मी को मैदान में उतारा है तो वहीं भिवंडी ईस्ट से रईस शेख और मालेगांव से सायने हिन्द को टिकट दिया है।
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, महाराष्ट्र में हमें सावधान रहना पड़ेगा, वर्तमान सरकार कैसे बनी है सबको पता ही है। "यह एनकाउंटर नहीं हो रहा है, यह हत्या हो रही है और यह पूरी जनता देख रही है। महाराष्ट्र में हमें महासावधान रहना पड़ेगा। यह सरकार आपने देखा, मत पत्र से नहीं बनी, कैसे बनी किसी को नहीं पता।"
अबू आजमी ने दे दिया विवादित बयान
मालेगांव में सपा नेता अबू आज़मी ने विवादित बयान दे दिया। अबू आजमी ने कहा, जिस दिन सपा के आठ विधायक हो जाएंगे, तो ऐसा कोई नहीं जिसने अपनी मां दूध पीया हो वो मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके। अबू आजमी के इस बयान पर सियासत तेज हो सकती है। अखिलेश यादव ने महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग के फैसले से पहले ही अपने चार उम्मीदवार उतार दिए हैं।
(मालेगांव से जहूर खान की रिपोर्ट)
Latest India News