कांग्रेस पार्टी के नेता व सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह किसी सैलून में जाते हैं और नाई से बातचीत करते हैं और दाढ़ी बनवाते हैं। राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कुछ नहीं बचता है! "अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।"
सैलून पहुंचे राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने आगे लिखा, "आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।" दरअसल वीडियो में में राहुल गांधी नाई अजीत से बात करते दिखते हैं। इस दौरान नाई कहता है कि घर का किराया 2500 रुपये हैं। पत्नी दिल की मरीज हैं। कमाई एक महीने में 14-15 हजार का होता है। दुकान-मकान सब किराए का। पहले जब आए थे तो सोचे थे आगे भविष्य हमारा अच्छा होगा। काफी मेहनत करेंगे। लेकिन वहीं के वहीं रह गए।
नाई ने राहुल गांधी से कहीं ये बातें
इसके बाद नाई आगे कहता है कि आपके राज में हम लोग बहुत खुश थे। सुकून था कांग्रेस के राज में। क्या करें हम लोगों का तरक्की नहीं हो पाता, हम लोग यहीं के यहीं रह जाएंगे। बच्चों का भविष्य अदर में रह जाएगा। अभी आए हैं रात को 11 बजे जाएंगे। हमारी जिंदगी ऐसे ही कट जाएगी। हम विकलांग हैं पैर से। हम जैसे गरीब आदमी को कोई सहारा देने वाला तो है। राहुल गांधी से मिलकर बहुत खुशी और सुकून मिला है। इस दौरान राहुल गांधी जब वहां से निकल रहे होते हैं तो तब नाई अजीत रोने लगते हैं। इसके बाद राहुल गांधी उन्हें कहते हैं कि रोना नहीं है।
Latest India News