A
Hindi News भारत राजनीति VIDEO: राहुल गांधी ने पहली बार बताई कड़कड़ाती ठंड में हाफ टीशर्ट पहनने की वजह, कहा- जब यात्रा एमपी में थी तब...

VIDEO: राहुल गांधी ने पहली बार बताई कड़कड़ाती ठंड में हाफ टीशर्ट पहनने की वजह, कहा- जब यात्रा एमपी में थी तब...

राहुल गांधी का हाफ टीशर्ट में घूमना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल ने पहली बार बताया है कि वह ठंड में टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में क्यों घूम रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश की एक घटना के बारे में बताया।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : ANI राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार सफेद कलर की हाफ टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं। जब चारों तरफ लोग कड़कड़ाती ठंड में खुद को गरम कपड़ों से ढके हुए हैं, तब राहुल का हाफ टीशर्ट में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस बार राहुल गांधी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और ये बताया है कि वह क्यों हाफ टीशर्ट में घूम रहे हैं। 

राहुल ने हाफ टीशर्ट में घूमने की ये बताई वजह 

राहुल गांधी ने कहा, 'जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची, तो हल्की ठंड थी। 3 गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए, और जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रहे थे। उस दिन, मैंने फैसला किया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टीशर्ट पहनूंगा। जब मुझे कंपकंपी लगने लगेगी और अच्छे से ठंड महसूस होने लगेगी तब मैं स्वेटर पहनने की सोचूंगा। मैं उन 3 बच्चों को ये संदेश देने चाहता हूं कि अगर उन्हें ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी। जिस दिन उन्होंने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी स्वेटर पहन लेगा।'

RSS पर भी राहुल ने जमकर हमला बोला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने कहा, '21वीं सदी में भी कौरव हैं जो खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा चलाते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं। नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया।'

राहुल ने कहा, 'यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया। अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया। पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है।'

राहुल ने कहा, 'आरएसएस के लोग कभी भी 'हर हर महादेव' नहीं कहते क्योंकि भगवान शिव 'तपस्वी' थे और ये लोग भारत की 'तपस्या' पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने 'जय सिया राम' से देवी सीता को हटा दिया है। ये लोग भारत की संस्कृति के खिलाफ काम कर रहे हैं।'

 

 

Latest India News