नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कल कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं कि भारतीय सेना, भारतीयों को गोली मारे। राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है।'
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल ने शुक्रवार (11 अगस्त) को कहा, पीएम मोदी 2 घंटे 13 मिनट बोले, लेकिन मणिपुर पर आखिर में बात की। राहुल गांधी ने कहा कि मैं 19 साल से राजनीति में हूं लेकिन मणिपुर में जो देखा, वैसा कभी नहीं देखा और कभी नहीं सुना। मैं लगभग हर राज्य में गया हूं, लेकिन मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया गया है, वह दो हिस्सों में बंट गया है। मैंने संसद में कहा था कि पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है।
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में महीनों से लोग मारे जा रहे हैं, वहां आग लगी हुई है, बच्चे मारे जा रहे हैं लेकिन पीएम हंसते हुए बोल रहे थे। देश के पीएम को दो घंटे मजाक में नहीं उड़ाना चाहिए।
राहुल ने कहा कि पीएम अगर मणिपुर नहीं जा सकते तो कम से कम बोलें तो सही। भारतीय सेना 2 दिनों में इस नाटक को रोक सकती है लेकिन पीएम मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं। वह आग को बुझाना नहीं चाहते।
Latest India News