Rahul Gandhi in Telangana: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को तेलंगाना में पार्टी नेताओं से कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सिर्फ उन्हीं लोगों को टिकट मिलेगा जो लोगों के बीच रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे। उन्होंने एकता की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने आगाह किया कि तेलंगाना के नेता मीडिया के सामने अपनी शिकायतें न रखें और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएं, जमीन पर काम करें। तेलंगाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन, राहुल हैदराबाद में पार्टी के राज्य मुख्यालय गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) की एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
‘टिकट केवल योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों (Telangana Assembly Elections) में तेलंगाना राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होगी। कांग्रेस नेता ने साफ किया कि इन चुनावों में टिकट केवल योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे। राहुल ने कहा, ‘टिकट योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे। किसी को भी भ्रम में नहीं होना चाहिए। जो लोग काम करते हैं और लोगों के बीच रहते हैं, किसानों, श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और युवाओं के लिए लड़ते हैं, उन्हें योग्यता के आधार पर टिकट मिलेगा।’
'आपको आपके काम का इनाम मिलेगा'
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी पार्टी एक परिवार है। किसी को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है। आपको आपके काम का इनाम मिलेगा। आप कितने भी बड़े नेता हों और पार्टी में कितने भी साल बिताए हों, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, आपको टिकट नहीं मिलेगा। टिकट जमीन पर हालात का आंकलन करने के बाद ही दिया जाएगा। अगर आप हैदराबाद में बैठते हैं तो आपको टिकट नहीं मिलेगा। दिल्ली मत आना, उल्टा हो जाता है।’
‘गांवों में जाएं, सड़कों पर उतरें और काम करें’
राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों और गांवों में जाएं, सड़कों पर उतरें और काम करें। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है, हैदराबाद में आपको अच्छी बिरयानी और चाय मिलती है लेकिन आपको हैदराबाद छोड़कर गांवों में लोगों के साथ रहना होगा। शुक्रवार की जनसभा में पारित वारंगल घोषणा कांग्रेस नेताओं के लिए पहला मील का पत्थर है। आपका पहला काम राज्य के प्रत्येक नागरिक और हर किसान को वारंगल घोषणा के बारे में बताना है।’ घोषणापत्र में पार्टी ने तेलंगाना के किसानों से कई वादे किए हैं।
‘वारंगल घोषणा की हर शख्स को जानकारी दें’
राहुल ने कहा, ‘यह महज घोषणा नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी और तेलंगाना के किसानों के बीच साझेदारी है। यह कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।’ उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में कांग्रेस के सभी नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों और क्षेत्रों में वारंगल घोषणा को हर व्यक्ति को विस्तार से बताएं। राहुल ने कहा इसके बारे में इस तरह लोगों को जानकारी दें कि अगर मैं 12 साल के बच्चे से भी पूछूं तो वह मुझे घोषणा की सभी चीजों को बता पाए।
Latest India News