राहुल गांधी को सरकारी बंगला वापस मिला, फिर से 12 तुगलक रोड पर ही रहेंगे, सामने आया पहला बयान
सांसदी बहाल होने के बाद से राहुल गांधी चर्चा में है। उनको लेकर एक और खबर सामने आई है कि उनको पुराना सरकारी बंगला वापस मिल गया है। वह फिर से 12 तुगलक रोड पर ही रहेंगे।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद उन्हें पुराना सरकारी बंगला वापस मिल गया है। अब राहुल फिर से 12 तुगलक रोड पर ही रहेंगे। घर वापस मिलने पर राहुल गांधी का पहला बयान भी सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा है कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है। बता दें कि संसद की हाउसिंग कमेटी ने राहुल का पुराना घर वापस किया है।
क्या है पूरा मामला
मोदी उपनाम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस के राहुल गांधी को वायनाड सांसद के रूप में बहाल कर दिया है। 4 अगस्त को, शीर्ष अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी, जिससे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया था। संसद की सदस्यता मिलते ही राहुल गांधी संसद भी गए।
कब अयोग्य घोषित हुए थे राहुल?
राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुजरात के सूरत में मेट्रोपॉलिटन अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। दरअसल 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।
भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की होने वाली है शुरुआत
एक खबर ये भी है कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। इस बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से शुरू होकर मेघालय तक चलेगा।
इससे पहले जानकारी मिली थी कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़, 18 अगस्त को तेलंगाना, 22 अगस्त को मध्य प्रदेश और 23 अगस्त को राजस्थान का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान इन राज्यों में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।
ऐसे में साफ है कि कांग्रेस कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में मिला सफलता के बाद उत्साहित है और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें:
'सोनिया जी का उद्देश्य बेटे को सेट करना, दामाद को भेंट करना है', निशिकांत दुबे ने कसा तंज
डेरेक ओ’ब्रायन के निलंबन पर अभी अंतिम फैसला नहीं, सभापति धनखड़ ने कहा-सदन की भावना नहीं समझी