A
Hindi News भारत राजनीति सूरत कोर्ट से जमानत मिलने पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर लिखा- सत्य मेरा अस्त्र है..

सूरत कोर्ट से जमानत मिलने पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर लिखा- सत्य मेरा अस्त्र है..

इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा। वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद राहुल गांधी की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया आई है।

Rahul Gandhi first reaction after getting bail from Surat court tweeted Truth is my weapon- India TV Hindi Image Source : PTI सूरत कोर्ट से जमानत मिलने पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को जमानत दे दी गई। इस मामले में अगली सुनवाई अब 13 अप्रैल को होने वाली है। कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा। वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद राहुल गांधी की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया आई है। 

राहुल-प्रियंका का ट्वीट

सूरत कोर्ट ने जब राहुल गांधी को जमानत दिया उस दौरान कांग्रेस नेता के साथ उनकी बहन व पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। उन्होंने एक ट्वीटर कर लिखा सूरमा विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं। बता दें कि सोमवार के दिन राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी एक ही साथ सूरत पहुंचे थे। राहुल गांधी को पिछले महीने मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। इस मामले में दोषी पाए जाने के कारण उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।

काले कपड़ों में बुलाई थी बैठक

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा तीन अप्रैल के दिन सुबग 10।30 बजे संसद में अपने सभी सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। यह बैठक लोकसभा और राज्यसभा दोनों के लिए बुलाई गई थी जहां सांसदों से कहा गया था कि वे काले कपड़े में आए। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी समेत कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में काले कपड़े पहने थे। इस दौरान कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा विजय चौक तक मार्च निकाला गया था। इस मार्च में अलग अलग दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

Latest India News