A
Hindi News भारत राजनीति आदिवासी लोक नृत्य 'धीमसा' करने वाले कलाकारों के साथ जमकर नाचे राहुल गांधी, देखें वीडियो

आदिवासी लोक नृत्य 'धीमसा' करने वाले कलाकारों के साथ जमकर नाचे राहुल गांधी, देखें वीडियो

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा के आदिवासी लोगों के पारंपरिक लोक नृत्य 'धीमसा' का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ जमकर डांस किए।

Congress MP Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Congress MP Rahul Gandhi

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा के आदिवासी लोगों के पारंपरिक लोक नृत्य 'धीमसा' का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के साथ जमकर डांस किए। इससे पहले भी राहुल गांधी तेलंगाना के गोलापल्ली में 'बथुकम्मा नृत्य' करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ''हमारे आदिवासी हमारी कालातीत संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं। कोम्मू कोया आदिवासी नर्तकियों के साथ मैचिंग स्टेप्स का आनंद लिया। उनकी कला उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिनसे हमें सीखना और संरक्षित करना चाहिए।''

राहुल गांधी ने दौड़ भी लगाई थी

गोलापल्ली में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दौड़ भी लगाई थी। इस दौरान प्रदेश के कई सीनियर नेताओं ने भी उनका साथ दिया था। इससे पहले शनिवार को उन्होंने तेलंगाना के महबूबनगर शहर के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। 

राहुल गांधी को मिला बॉलीवुड कलाकारों का साथ

बुधवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में अभिनेत्री पूजा भट्ट शामिल हुई थीं। पूजा भट्ट बॉलीवुड के उन बड़े नामों में से एक बन गई हैं, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है। इससे पहले स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी और यात्रा की तारीफ की थीं। 

Latest India News