लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बजट की हलवा सेरेमनी पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लग गईं और हंसते-हंसते उन्होंने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए।
हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाने लगे राहुल, लोकसभा स्पीकर ने रोका
राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर लोकसभा में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मना कर दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ''मैं तस्वीर दिखाकर समझाना चाहता हूं कि बजट का जो हलवा बंट रहा है और इस तस्वीर में एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा है। यहां तक कि एक आदिवासी अधिकारी और एक दलित अधिकारी तक नहीं दिख रहा। यह हो क्या रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें इसमें केवल वही लोग नहीं हैं।''
Image Source : ptiलोकसभा में हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए राहुल गांधी
निर्मला सीतारमण ने माथे पर रखा हाथ
राहुल गांधी के इतना कहते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते-हंसते अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए। इस दौरान हंगमा भी हुई। हालांकि, हंगामे के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा, ''सर आप हलवा खा रहे हैं और बाकि लोगों को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया है। अगर आप लोग नाम चाहते हैं तो मैं आपको इन अधिकारियों के नाम भी दे सकता हूं।''
देखें वीडियो-
आगे उन्होंने कहा, ''इसका मतलब 20 अधिकारियों ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा है। बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है? ''
Latest India News