राहुल गांधी ने अपने तुगलक लेन स्थित बंगले को खाली कर दिया है। इस बंगले में राहुल गांधी करीब 2 दशक से रह रहे थे। बंगले को खाली करते वक्त राहुल गांधी कुछ भावुक भी नजर आए। बंगले को खाली करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। हर कीमत चुकाने के लिए मैं तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर जदिया। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।
राहुल गांधी बोले- सच बोलने की कीमत है
गौरतलब है कि शनिवार 22 अप्रैल को राहुल गांधी ने अपने तुगलन लेन वाले बंगले को पूरी तरीके से खाली कर दिया है। इससे पहले मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। इस कारण उनकी सांसदी भी चली गई थी। इस बीच उन्हें कोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अपील दायर करने के लिए 30 दिनों का वक्त दिया गया था। राहुल गांधी को दोषी पाए जाने व संसद सदस्यता जाने के बाद संसद सचिवालय द्वारा राहुल गांधी को बंगला खाली करने को कहा गया था।
भावुक दिखे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वो लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने इस दौरान बताया कि वे अपनी मां के साथ 10 जनपथ में रहेंगे। बंगले की चाबी सौंपते वक्त वे काफी भावुक नजर आए। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी है। बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को भी राहुल गांधी ने बंगले व अपने ऑफिस से कुछ सामानों को 10 जनपथ ट्रांसफर किया था। वहीं 21 अप्रैल की शाम भी उन्होंने बंगले से कुछ सामान को ट्रक में भरकर ट्रांसफर किया था। जिस दौरान राहुल गांधी ने यह बंगला खाली किया उस दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल वहां मौजूद रहे।
Latest India News