A
Hindi News भारत राजनीति 'छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं...' नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

'छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं...' नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार

नीट पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेता के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, 'यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।'

नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा - India TV Hindi Image Source : PTI(FILE) नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नीट पीजी परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "अब NEET PG भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है। अब यह स्पष्ट है - हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है - हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।"

'शिक्षा प्रणाली को माफिया और भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया'

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘नीट-यूजी’ सहित राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर रविवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसने पूरी शिक्षा प्रणाली को ‘‘माफिया’’ और ‘‘भ्रष्टाचारियों’’ के हवाले कर दिया है। कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी के ठीक एक दिन पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार निकाय राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कामकाज की समीक्षा और परीक्षा में सुधार की सिफारिशों के लिए एक समिति गठित की है। 

'समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है'

जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को NTA के DG सुबोध सिंह को हटा दिया और मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘NEET UG’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) में अनियमितताओं की जांच CBI को सौंप दी है। प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म X पर एक पोस्ट में कहा "नीट-यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक  हुआ, वहीं नीट-पीजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर-नेट रद्द कर दिए गए। उन्होंने पोस्ट में कहा, "आज, देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का यह हाल है। भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है।"

'राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया'

प्रियंका ने अपने पेास्ट में कहा, "लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंपने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपस से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है।" उन्होंने कहा कि हालत यह हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती। 

'...मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं'

पेास्ट में कहा गया है, ‘‘आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी है। देश के काबिल युवा अपना बेशकीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या है NEET UG और PG परीक्षा, किन कोर्सेज में मिलता है दाखिला और क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित? जानें पूरा मामला
 

Latest India News