A
Hindi News भारत राजनीति यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, सामने आई तस्वीर

यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, सामने आई तस्वीर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।

Sambhal violence- India TV Hindi Image Source : CONGRESS/X राहुल-प्रियंका ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की

नई दिल्ली: यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में हिंसा पीड़ित एक बुजुर्ग राहुल के हाथ में हाथ डाले हुए दिख रहे हैं और राहुल बाकी के लोगों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की फोटोज कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कीं और बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा, 'आज नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी ने संभल के पीड़ितों से मुलाक़ात की। संभल में हुई घटना BJP की नफ़रती राजनीति का दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है। हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफ़रती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा। हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।'

सीएम योगी ने दिए थे सख्त निर्देश

बता दें कि संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया था कि एक भी उपद्रवी नहीं बचना चाहिए। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया था।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा था कि अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन ने एक्शन तेज कर दिया था। 

Latest India News