Punjab: पंजाब में लम्बे इंतजार के बाद भगवंत मान अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। खबर है कि कल सोमवार की शाम को कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया जा सकता है और कल ही नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जा सकती है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कल कुल 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, कल शाम को पंजाब सरकार में नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में दूसरी बार विधायक बने अमन अरोड़ा का मंत्री बनना तय है। इसके अलावा अमृतसर से डॉ. इंद्रबीर निज्झर को भी मंत्री बनाया जा सकता है। कुल 5 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें दूसरी बार विधायक बने प्रो. बलजिंदर कौर या सर्वजीत माणुके को भी मंत्री बनाया जा सकता है। एक महिला मंत्री को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना तय है।
मान समेत अभी 10 ही मंत्री
इस समय पंजाब की सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत 10 मंत्री हैं। आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर CM के अलावा 10 मंत्री बनाए थे। हालांकि इनमें शामिल डॉ. विजय सिंगला को मई में करप्शन केस में बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद से स्वास्थ्य मंत्री अब अमृतसर से विधायक डॉ. इंद्रबीर निज्झर को मंत्री बनाकर सेहत मंत्रालय दिया जा सकता है।
मौजूदा समय में पंजाब कैबिनेट में नौ मंत्री हैं। पांच विधायकों के और शपथ लेते ही मुख्यमंत्री समेत यह संख्या 15 हो जाएगी। मंत्रियों की कुल संख्या 18 से अधिक नहीं हो सकती है। सरकार अभी तीन सीटें खाली रखेगी। मंत्रिमंडल विस्तार होने की स्थिति पर नए मंत्रियों को कौन से विभाग मिलेंगे, इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। इस समय सबसे अधिक 28 विभागों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मान के पास है।
जानिए, किस मंत्री के पास है कौन सा विधायक -
मुख्यमंत्री भगवंत मान: गृह विभाग एवं न्याय, विजिलेंस, प्रशासनिक सुधार, नागरिक उड्डयन, सामान्य प्रशासन, कार्मिक, आवास और शहरी विकास, स्थानीय निकाय, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि एवं कृषक कल्याण, बागबानी, जल एवं भू संरक्षण, खाद्य प्रसंस्करण, इनवेस्टमेंट प्रमोशन, विज्ञान तकनीक और पर्यावरण, संसदीय मामले, चुनाव, शिकायत निवारण, स्वतंत्रता सेनानी, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार उत्पत्ति एवं प्रशिक्षण, श्रम, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, गवर्नेंस रिफॉर्म, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, सूचना एवं जनसंपर्क और स्वास्थ्य विभाग है।
हरपाल चीमा: वित्त, योजना, कार्यक्रम कार्यान्वयन, आबकारी एवं कराधान और सहकारिता
गुरमीत सिंह मीत हेयर: स्कूली शिक्षा, खेल एवं युवा मामले, उच्च शिक्षा
डॉ. बलजीत कौर: सामाजिक न्याय, आधिकारिता एवं अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास
हरभजन सिंह ईटीओ: बिजली, लोक निर्माण विभाग
लालचंद: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वन, वन्य जीव
कुलदीप सिंह धालीवाल: ग्रामीण विकास एवं पंचायतें, पशु पालन, मछली पालन व डेयरी विकास, एनआरआई मामले
लालजीत सिंह भुल्लर: परिवहन, आतिथ्य
ब्रह्म शंकर जिंपा: राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल स्रोत, जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग
हरजोत सिंह बैंस: विधि एवं विधायी मामले, खनन एवं भूविज्ञान, पर्यटन एवं संस्कृति मामले, जेल विभाग
Latest India News