A
Hindi News भारत राजनीति केरल के सांसदों संग गृह मंत्री से मिलीं प्रियंका गांधी, वायनाड के लोगों की मदद का किया आग्रह

केरल के सांसदों संग गृह मंत्री से मिलीं प्रियंका गांधी, वायनाड के लोगों की मदद का किया आग्रह

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वायनाड में भूस्खलन से पीड़ित परिवारों मदद के लिए ज्ञापन दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि वायनाड में आए भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई थी।

Priyanka Gandhi met Home Minister along with Kerala MPs urged to help the people of Wayanad- India TV Hindi Image Source : PTI/X केरल के सांसदों संग गृह मंत्री से मिलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केरल के कई लोकसभा सदस्यों ने भी अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका गांधी ने अमित शाह से वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद का आग्रह किया। संसद भवन परिसर स्थित अमित शाह के कार्यालय में यह मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस, आईयूएमएम और आरएसपी के सांसद मौजूद थे। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने गृहमंत्री जी से मिलकर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत करवाया है। भूस्खलन के कारण वहां के लोगों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है और लोगों के घर परिवार तक उजड़ गए हैं। उनके पास कोई सहयोग तंत्र नहीं बचा है।'

प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात

प्रियंका गांधी ने कहा, 'अगर ऐसे हालात में अगर केंद्र सरकार कुछ नहीं करेगी तो लोग किससे उम्मीद करेंगे। हमने केंद्रीय गृहमंत्री से अपील की है वह भूस्खलन से प्रभावित वायनाड के लोगों की मदद करें।' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पीड़ितों से मिले थे, तब लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक कोई मदद उन्हें नहीं मिल पाई है। इस साल जुलाई महीने में वायनाड में भूस्खलन हुई थी, इस कारण भारी तबाही मची थी, जिस कारण कई लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी। 

प्रियंका गांधी बोलीं- वायनाड को नहीं मिली अबतक सहायता

प्रियंका गांधी ने इस दौरान बताया कि आपदा के कारण वायनाड का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस घटना में बहुत सारे लोग मारे गए हैं। कुछ परिवार तो पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि केंद्र सरकार कोई राहत नहीं देती है तो इससे गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि उन्हें केंद्र से कुछ सहायता मिलेगी। लेकिन अबतक 4 महीने हो चुके हैं लेकिन केंद्र की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने इस दौरान कहा कि वायनाड में ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने अपने परिवार के हर सदस्य को खो दिया है। अगर वे भारत सरकार की ओर नहीं जा सकेत तो वे किसकी ओर जा सकते हैं

Latest India News