नई दिल्ली: साल 2022 के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को उसी के गढ़ मे मात देने के लिए कांग्रेस अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को साथ लाने के बारे में विचार कर रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो गुजरात चुनावों में प्रशांत किशोर को टीम में शामिल करने के मुद्दे पर राज्य के पार्टी नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक में चर्चा हुई।
हालांकि, प्रशांत किशोर को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ, दो दिन पहले हुई बैठक में नेताओं ने पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि प्रशांत से शुरुआती वार्ता विफल होने के बाद फिर से बैक-चैनल वार्ता चल रही है, मगर कांग्रेस ने इसपर कुछ कहने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर से शुरुआती वार्ता इसलिए विफल हो गई क्योंकि वह टिकट वितरण में एक प्रमुख भूमिका चाहते थे और कांग्रेस नेताओं ने इस शर्त पर राजनीतिक सलाहकार के शामिल होने को रोक दिया था। यही कारण है कि कांग्रेस ने बिना किसी शर्त पर पार्टी के हित में काम करने के लिए किशोर के ही एक करीबी सहयोगी को साथ लिया है।
गौरतलब है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए प्रशांत किशोर को पहले ही अपने साथ कर लिया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनावों की योजनाओं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ राव के प्रस्तावित मोर्चे पर भी चर्चा की थी।
Latest India News