लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर जाने वाले हैं। यहां पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और नाहन से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा विजय संकल्प रैली के लिए तैयार है। दोनों स्थानों पर पंडालों को सजाया जा चुका है और अब पीएम मोदी के आने का इंतजार हो रहा है। बता दें कि छठे चरण के चुनाव 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होने जा रहा है। बता दें कि दोनों ही स्थानों पर 40-40 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।
मंडी और नाहन में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
बता दें कि पीएम मोदी की रैली मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होगी। बता दें कि मंडी में पीएम मोदी की यह तीसरी और नाहन में पहली चुनावी रैली होगी। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी में पीएम मोदी चुनावी रैली कर चुके हैं। वहीं इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से 1200 पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। पीएम मोदी की यात्रा पर डीआईजी स्तर के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय रहेगा। बता दें कि लोगों के आने-जाने को लेकर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। बता दें कि नाहन में पीएम मोदी 11 बजे और मंडी में दोपहर 1 बजे करीब पहुंचेंगे।
सीएम योगी, मायावती और जेपी नड्डा भी करेंगे चुनाव प्रचार
बता दें कि मंडी में कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से है। वहीं नाहन से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप का सीधा मुकाबला कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी से है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कुशीनगर, बलिया और सोनभद्र में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव और गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। वहीं बसपा प्रमुख मायावती आज पंजाब के नवांशहर में जनसभा को संबोधित करेंगी।
Latest India News