A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने बदली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डीपी, PMO की तस्वीर भी बदली, यहां देखें

पीएम मोदी ने बदली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डीपी, PMO की तस्वीर भी बदली, यहां देखें

पीएम मोदी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी डीपी बदल ली है। इसके साथ ही पीएमओ के हैंडल पर भी पीएम मोदी की नई तस्वीर सामने आई है।

पीएम नरेंद्र मोदी की नई तस्वीर। - India TV Hindi Image Source : X (NARENDRAMODI) पीएम नरेंद्र मोदी की नई तस्वीर।

भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम बीते हफ्ते सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी एक बार फिर से शपथ लेकर देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का ये तीसरा कार्यकाल होने जा रहा है। पीएम ने बीते रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। अब नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डीपी भी बदल दी है। 

सोशल मीडिया के साथ PMO की भी नई तस्वीर

पीएम मोदी ने X, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी डीपी बदल ली है। नई तस्वीर में पीएम मोदी भगवा रंग के जैकेट और सफेद कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इसके साथ ही PMO यानी की प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी ऑफ व्हाईट रंग की जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Image Source : Social Mediaपीएम मोदी की नई तस्वीर।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कितने फोलोअर्स?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। ट्विटर पर भी उनके पास सभी सत्ताधारी नेताओं से ज्यादा फोलोअर्स हैं। X पर पीएम मोदी के 98.7 मिलियन फोलोअर्स हैं। फेसबुक पर उनके 49 मिलियन फोलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 90.6 मिलियन फोलोअर्स हैं। वहीं, व्हाट्सएप पर पीएम मोदी के पास 13.7 मिलियन फोलोअर्स हैं। 

मोदी का परिवार हटा लें

पीएम मोदी ने X पर संदेश जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि अब वे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से 'मोदी का परिवार' हटा दें। पीएम मोदी ने कहा कि डिस्प्ले का नाम भले ही बदल जाए लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा लें 'मोदी का परिवार', प्रधानमंत्री का समर्थकों को जरूरी संदेश

Mohan Charan Majhi: कौन हैं मोहन चरण माझी? जिन्हें भाजपा ने बनाया ओडिशा का मुख्यमंत्री

 

Latest India News