A
Hindi News भारत राजनीति 'कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना कांग्रेस को पड़ता है', राहुल की गैर मौजूदगी पर PM मोदी का तंज

'कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना कांग्रेस को पड़ता है', राहुल की गैर मौजूदगी पर PM मोदी का तंज

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। इस पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ''कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों को पड़ता है।''

Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

Highlights

  • संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
  • राहुल गांधी की गैर मौजूदगी पर पीएम मोदी ने कसा तंज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमले किए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर बन गई है। यह कांग्रेस की परंपरा है, जो अंग्रेजों से विरासत में मिली है। वहीं, आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। इस पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ''कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों को पड़ता है।'' (इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे।)

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नाम लिए बिना राहुल गांधी को भी जवाब दिया। मोदी ने कहा, देश के उद्यमियों को कोरोना वैरिएंट कहना ठीक नहीं है। दरअसल राहुल ने बुधवार को कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था में डबल A वैरिएंट फैल रहा है। डबल A यानी अंबानी और अडाणी। उन्होंने कहा था कि दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान, इन दो हिन्दुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को एक-एक राज्य में लंबे समय से मिल रही हार का हवाला देकर अहंकारी भी बताया। पीएम ने कई राज्यों के नाम लेकर बताया कि कांग्रेस कहां, कितने वर्षों से सत्ता से बाहर है। उन्होंने कहा, 'यूपी बिहार गुजरात में 37 साल पहले जनता ने आपके लिए वोट किया था बंगाल में 1972 में आपको पसंद किया था।' पीएम ने कहा कि आलोचना लोकतंत्र का आभूषण है लेकिन अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है।

Latest India News