A
Hindi News भारत राजनीति PM Modi Interview: क्या चुनाव में विपक्ष को नहीं मिला समान अवसर, पीएम मोदी ने दिया जवाब, सुनाया पुराना किस्सा

PM Modi Interview: क्या चुनाव में विपक्ष को नहीं मिला समान अवसर, पीएम मोदी ने दिया जवाब, सुनाया पुराना किस्सा

PM Modi Interview: पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर निशाना साधते हुए 1991 का एक पुराना किस्सा भी सुनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आयुक्त रहे टी.एन.शेषन बीजेपी के खिलाफ चुनाव भी लड़े थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टीवी को धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। पीएम मोदी ने इंडिया टीवी के सभी सवालों का जवाब खुले मन से दिया। जब प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि विपक्ष आरोप लगा रहे है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को समान अवसर नहीं मिला। पीएम मोदी ने इस शिकायत के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा कि उन्हें इस चुनाव में समान अवसर नहीं दिया गया है। 

 पीएम मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे 21 मई, 1991 को श्रीपेरंबुदूर में कांग्रेस नेता राजीव गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन.शेषन ने 1991 में पूरे देश में मतदान 22 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। जबकि केवल एक दौर का मतदान समाप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि चुनाव जून के मध्य तक स्थगित कर दिए गए और अंततः 12 और 15 जून को मतदान हुआ।  

टी.एन.शेषन कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे चुनाव

पीएम मोदी ने पूछा- "क्या वह एक समान अवसर था?" उन्होंने कहा, "आम तौर पर जब किसी उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है तो उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव रद्द कर दिया जाता है लेकिन 1991 में देश भर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था और दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के बाद ही मतदान फिर से शुरू हुआ। पीएम मोदी ने कहा, "वही व्यक्ति (टी.एन.शेषन) सेवानिवृत्ति के बाद 1999 में कांग्रेस के टिकट पर गांधीनगर में हमारे तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ लड़े थे। 

पीएम मोदी बोले- चुनाव में कांग्रेस की हार तय है

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष नाच न जाने आंगन टेड़ा वाली कहावत पर चल रहा है। इनकी हार तय है। इसलिए वे चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। विपक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहा है। विपक्ष के लोग विदेश में भारत का नाम खराब कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः PM Modi Interview: अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल क्यों भेजा गया? पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

 

'मैं बिना वीजा पाकिस्तान चला गया था, अल्लाह तौबा कर रहे थे वहां के पत्रकार', PM मोदी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

 

Latest India News