A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी के पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे करने पर क्या बोले उनके 'हनुमान' चिराग पासवान? देखें VIDEO

पीएम मोदी के पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे करने पर क्या बोले उनके 'हनुमान' चिराग पासवान? देखें VIDEO

पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे करने पर पीएम मोदी को हर तरफ से बधाई मिल रही है। पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने भी उन्हें बधाई दी है।

Chirag Paswan PM Modi - India TV Hindi Image Source : PTI/PM MODI-X चिराग पासवान और पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने पब्लिक सर्विस में 23 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान का बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी को बधाई दी है। पासवान ने कहा, 'बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। यह दुनिया से छिपा नहीं है कि मैं उनका कितना सम्मान करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता के बाद, अगर मैंने कभी राजनीति में किसी को देखा है और प्रेरणा ली है, तो वह मेरे पीएम हैं। आज, जब उनका अनुभव एक नए मुकाम पर पहुंच गया है, मैं और मेरी पार्टी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।'

हालही में चिराग ने की थी अमित शाह से मुलाकात

हालही में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी।

चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा था कि उनकी पार्टी झारखंड चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी या एनडीए के साथ, इसपर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही दिनों बाद इसे लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया, वह एनडीए का समर्थन कर रहे हैं। 

चिराग पासवान ने कहा था, ‘‘मैंने कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हमने देश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई।’’ चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इस चुनाव में भाजपा का समर्थन किया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘झारखंड में भी मेरी सोच यही है कि हम लोग राजग के साथ मिलकर चुनाव लड़ें।’’ उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव लड़ने पर 2-4 दिन में निर्णय ले लिया जाएगा।

चिराग पासवान ने कहा था, ‘‘प्रदेश इकाई चुनाव लड़ना चाहती है। देखते हैं, हम गठबंधन के तहत लड़ते हैं या अकेले, स्थिति कैसी बनती है। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मेरी बहुत सकारात्मक बैठक हुई। अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।’’ 

Latest India News