A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने इमरजेंसी को बताया लोकतंत्र पर 'काला धब्बा', फिर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया पलटवार

पीएम मोदी ने इमरजेंसी को बताया लोकतंत्र पर 'काला धब्बा', फिर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया पलटवार

पीएम मोदी ने इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले कांग्रेस पर हमला बोला है, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर पलटवार किया है।

पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। पीएम ने आज इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले इसकी घोषणा को भारतीय लोकतंत्र पर एक "काला धब्बा" बताया। बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सेशन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कल 25 जून है। 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे कलंक की 50वीं वर्षगांठ है।

हम जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे- पीएम

पीएम ने आगे कहा, "भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया, संविधान के हर हिस्से को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया, देश को जेलखाना बना दिया गया, लोकतंत्र को पूरी तरह से दबा दिया गया। अपने संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र की, लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए, देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था। हम जीवंत लोकतंत्र का संकल्प लेंगे। हम भारत के संविधान के निर्देशों के अनुसार सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे।"

खरगे ने किया पलटवार

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप आपातकाल की याद दिला रहे हैं, लेकिन वे पिछले 10 वर्षों के अघोषित आपातकाल को भूल गए हैं, जो लोगों ने खत्म कर दिया था। बता दें कि खरगे अन्य विपक्षी नेताओं के साथ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।

पिछले 10 साल के अघोषित आपातकाल को भूल गए- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "आप हमें 50 साल पुराने आपातकाल की याद दिला रहे हैं, लेकिन पिछले 10 साल के अघोषित आपातकाल को भूल गए हैं, जिसे लोगों ने समाप्त किया था। लोगों ने मोदी जी के खिलाफ जनादेश दिया है। इसके बावजूद अगर वह प्रधानमंत्री बन गए हैं तो उन्हें काम करना चाहिए।" खड़गे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा, "विपक्ष और भारत जनबंधन संसद में आम सहमति चाहते हैं, हम सदन में, सड़कों पर और सबके सामने लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें:

'यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमजोरों के लिए रहेगी...' संसद पहुंचते ही बोले चंद्रशेखर आजाद
पूर्व CM के बेटे, संपादक के साथ-साथ 7 बार के सांसद... जानिए कौन हैं प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब?

Latest India News