रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 72 नेताओ व सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अब सोमवार को इन सभी मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित कर गए हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही तोखन साहू को शहरी विकास राज्य मंत्री और श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है।
करनाल से सांसद बने हैं खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने इसी साल हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके बाद उनके भाजपा अध्यक्ष बनने की भी संभावना उठी। हालांकि, रविवार की रात उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली और मोदी कैबिनेट में शामिल हुए।
आर के सिंह की जगह लेंगे
खट्टर बिजली मंत्री के तौर पर आर के सिंह की जगह लेंगे जो बिहार के आरा से लोकसभा चुनाव हार गए थे। उत्तर गोवा क्षेत्र से निर्वाचित श्रीपद यसो नाइक को बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का राज्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्हें देशभर में बिजली उत्पादकों के सामने आने वाली उच्च बिजली मांग और कोयला आपूर्ति के मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों से निपटना होगा।
पाकिस्तान से आया था परिवार
खट्टर का परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से हरियाणा आकर रोहतक जिले के निंदाना गांव में बस गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे खट्टर को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है। अविवाहित खट्टर ने लगभग 40 वर्षों तक आरएसएस प्रचारक के तौर पर काम किया। उन्होंने 1996 में मोदी के साथ काम करना शुरू किया, जो उस समय हरियाणा के भाजपा प्रभारी थे। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- PM Modi Cabinet: कृषि मंत्री बनते ही एक्शन में शिवराज सिंह चौहान, अभी से बुला ली अधिकारियों की बैठक
PM Modi Cabinet: पीएम मोदी ने अपने पास भी रखे हैं कई मंत्रालय, यहां देखें लिस्ट
Latest India News