A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में आज भी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले कल भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

राज्यसभा- India TV Hindi Image Source : FILE राज्यसभा

Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब आज भी राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव को लेकर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसके बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने भी पलटवार किया है..जयपुर में जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ ताकते देश की तरक्की को पचा नहीं पा रही हैं। धनखड़ ने नाम लिए बिना इशारों में विपक्ष पर आरोप लगाया कि देश को खंडित करने का, देश की संस्थाओं को अपमानित करने की साज़िश हो रही है। बुधवार को कांग्रेस बोलने का मौका चाहती थी लेकिन पहले जेपी नड्डा और फिर किरन रिजिजू के बोलने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 

 

Latest India News

Live updates : Parliament Winter Session LIVE Updates

  • 12:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित

    लोकसभा में  जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर भारी शोरगुल और हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 12:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा में भी जॉर्स सोरोस पर हंगामा

    लोकसभा में निशिकांत दुबे ने भी जॉर्ज सोरेस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 के बीच सोरोस भारत आया था। निशिकांत दुबे ने  कहा कि राहुल गांधी और सोरेस का रिश्ता क्या है?  

     

  • 11:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सोनिया का सोरेस से क्या संबंध-जेपी नड्डा

    जेपी नड्डा ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस के बीच क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद की परंपराओं पर भरोसा नहीं है। देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। हम निंदा प्रस्ताव लाएंगे।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा

    राज्यसभा में आज भी जबरदस्त हंगामा हो रहा है

  • 11:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अनर्गल आरोप लगाना कांग्रेस की सबसे बड़ी विशेषता-दिनेश शर्मा

    बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "अनर्गल आरोप लगाना कांग्रेस की सबसे बड़ी विशेषता है...दुर्भाग्य है कि विपक्ष के अन्य दल बगैर किसी चीज का विश्लेषण किए कांग्रेस की भाषा बोलने लगते हैं। मुझे लगता है कि विपक्ष नेतृत्व विहीन है..."

  • 11:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्षी दलों का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

    अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हर रोज यहां प्रतिरोध करना पड़ता है-मनोज कुमार झा

    दिल्ली: RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "संसदीय लोकतंत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर संसद को चलाते हैं...हमें प्रतिदिन यहां प्रतिरोध करना पड़ता है क्योंकि सरकार हठधर्मिता नहीं  त्याग रही है और हम हठधर्मिता का प्रतिरोध नहीं त्याग रहे हैं..."

  • 11:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा -निशिकांत दुबे

    बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "...शून्यकाल एक सांसद का अधिकार है और 4 दिन से लगातार मुझे शून्यकाल मिल रहा है लेकिन विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा है। शायद आज मैं बोलूंगा…"

     

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में लहराया पोस्टर

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसद भवन परिसर के बाहर सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस की तस्वीर वाले पोस्टर को लहराते हुए नजर आए।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद में आज भी हंगामे के आसार

    राज्यसभा में आज भी पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो सकता है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति को जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया है। वहीं बीजेपी सोनिया गांधी और सोरेस के बीच कनेक्शन के मुद्दे को उठा रही है।