Parliament Winter Session : संसद में भारी हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा सोमवार तक स्थगित
Parliament winter Session live update : कल हंगामे के चलते 14 सांसदों को बाकी के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। ये सभी सांसद संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर हंगामा कर रहे थे।
Parliament winter Session Live : संसद की सुरक्षा में चूक और 14 सासंदों के निलंबन के मसले पर आज फिर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कल भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। सदन की कार्यवाही को बाधित करने के चलते 14 विपक्षी सांसदों को बाकी के सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
Live updates : Parliament winter Session live update
- December 15, 2023 2:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
लोकसभा- राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर शुक्रवार को भी जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
- December 15, 2023 1:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
सरकार नहीं चाहती की सदन चले-प्रमोद तिवारी
संसद में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "...सरकार नहीं चाहती की सदन चले। हम सिर्फ इतनी मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आएं और सदन में पूरी घटना से अवगत कराएं और बताएं कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?..."
- December 15, 2023 11:06 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के साथ ही स्थगित हो गई। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे के मद्देनजर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- December 15, 2023 11:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक
दिल्ली: आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई।
- December 15, 2023 10:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सांसदों का विरोध प्रदर्शन
निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
- December 15, 2023 10:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सरकार आम लोगों को भटकाने में जुटी हुई है-अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सवाल पूछना हमारा फर्ज़ है। सरकार आम लोगों को भटकाने में जुटी हुई है। अगर चर्चा होती तो आसमान तो नहीं टूट पड़ता... खूफिया विभाग किसके पास है? खूफिया तंत्र गृह मंत्रालय के पास होता है। हम सिर्फ जानकारी लेना चाहते थे...जिन लोगों की ये जिम्मेदारी है हम उन्हें तो पूछेंगे ही की क्या हुआ?"
- December 15, 2023 10:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नियम 267 के तहत दिया नोटिस
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत अपना नोटिस दिया।
- December 15, 2023 10:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
अमित शाह पेश लोकसभा में पेश करेंगे विधेयक
केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह लोकसभा में तीन संशोधित आपराधिक विधेयकों को पारित कराने के लिए लोकसभा के पटल पर रखेंगे। ये विधेयक आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे।
- December 15, 2023 10:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
संसद में आज भी हो सकता है हंगामा
लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामा हो सकता है। संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कल भी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।