A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Session LIVE: लोकसभा अनिश्चतकालीन के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन
Live now

Parliament Session LIVE: लोकसभा अनिश्चतकालीन के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

इस बार संसद का शीतकालीन सत्र पूरा हंगामेदार रहा है। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO संसद का शीतकालीन सत्र

संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया है। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित कर दी गई है। संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी और विपक्ष के नेता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भीमराव अंबेडकर साहब पर अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विशेषाधिकार का नोटिस भी दिया है। 

 

Latest India News

Live updates : Parliament Session LIVE:

  • 11:06 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    लोकसभा अनिश्तिकालीन के लिए स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर जोरदार हंगामा हुआ। स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्तिकालीन के लिए स्थगित कर दिया है।

  • 10:18 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    राहुल गांधी की FIR पर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं। वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं। यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है।'

  • 10:15 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    NDA के नेता भी उतरे विरोध में

    दिल्ली में एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। एनडीए के नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर बीआर अंबेडकर का अपमान किया है।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

    दिल्ली के विजय चौक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉक्टर बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इंडिया गठबंधन के सांसद अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

     

  • 10:01 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

    कांग्रेस सांसद के सुरेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर अंबेडकर पर राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जो कुछ भी हुआ... वह जीवन में पहली बार देखा- कांग्रेस सांसद

    राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'बीजेपी की ये फासीवादी विचारधारा कल सामने आई है। जिस तरह से उन्होंने बहुत बेशर्मी से अंबेडकर जी का अपमान किया है, मैं कहूंगा, जिस तरह से उन्होंने उनका अपमान किया है, उससे ये लोग भड़क गए और संसद के मुख्य द्वार पर लाठी पर बैनर और पोस्टर लेकर खड़े हो गए। सैकड़ों लोग वहां खड़े थे। जब हमारी महिला सदस्य अंदर जाने लगीं, तो हमारे बुजुर्ग मल्लिकार्जुन खड़गे भी गिर पड़े। मैंने ये अपने जीवन में पहली बार देखा है'