A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजे उत्साह से भरने वाले हैं। विपक्ष को हार का गुस्सा निकालने की जगह चिंतन करना चाहिए। सभी का भविष्य उज्जवल है, किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है।

Winter Session- India TV Hindi Image Source : PTI संसद का शीतकालीन सत्र आज से

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा खबर ये भी है कि महुआ मोइत्रा मामले में आज लोकसभा में एथिक्स कमिटी रिपोर्ट पेश नहीं होगी। यहां जानें पल-पल के अपडेट्स- 

 

Latest India News

Live updates : Parliament Winter Session

  • 1:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। 

  • 11:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महुआ मोइत्रा मामले में आया बड़ा अपडेट

    महुआ मोइत्रा मामले में आज लोकसभा में एथिक्स कमिटी रिपोर्ट पेश नहीं होगी। 

     

  • 11:10 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

    शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में कार्यवाही शुरू हुई। हालांकि, शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

  • 10:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    संसद में विधायक बनकर बैठूंगा- प्रह्लाद पटेल

    संसद शीतकालीन सत्र 2023 पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं गौरवान्वित हूं कि मैं आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा। कल मुझे विधायक का प्रमाणपत्र मिला है.. मंत्री के रूप आज राज्यसभा में जलजीवन मिशन पर कुछ सवाल भी हैं तो मुझे राज्यसभा और लोकसभा दोनों में जाने का मौका मिलेगा।....जो मुद्दे हमारे सामने लिस्ट है उस पर चर्चा हो।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अपने काम करने का तरीका बदले विपक्ष: पीएम

    पीएम ने कहा कि विपक्ष को अपने काम करने का तरीका बदलना चाहिए। 

  • 10:30 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सत्र में हार का गुस्सा निकालने की जगह चिंतन करे विपक्ष: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि सत्र में हार का गुस्सा निकालने की जगह विपक्ष चिंतन करे। हर किसी का भविष्य उज्जवल है, निराश होने की जरूरत नहीं है। 

     

  • 10:29 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है। 

  • 10:29 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सदन में जो भी बिल पेश हों, उन पर अच्छी चर्चा हो: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि सदन में जो भी बिल पेश हों, उन पर अच्छी चर्चा हो। उम्मीद है कि चर्चा के दौरान सभी सांसद अपनी बात रखेंगे। 

  • 10:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    जनहित के काम हों तो एंटी इनकंबेसी नहीं होती: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि जनहित के काम हों तो एंटी इनकंबेसी नहीं होती। 

  • 10:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देश ने नकारात्मकता को नकारा: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिला है। देश ने नकारात्मकता को नकारा है।

     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने संसद भवन में कहा- राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है

    पीएम मोदी ने संसद भवन में कहा है कि राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है। बहुत उत्साह बढ़ाने वाले नतीजे हैं। हर जाति, हर समाज ने हमें वोट दिया है। 

     

  • 10:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद का शीतकालीन सत्र आज से

    विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। 22 दिसंबर तक चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र इस बार गरम रह सकता है।