A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Special Session Highlight : महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा से पास, सदन अनिश्चतकाल के लिए स्थगित

Parliament Special Session Highlight : महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा से पास, सदन अनिश्चतकाल के लिए स्थगित

महिलाओं को लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हो चुका है और राज्यसभा में भी इसका सर्वसम्मति से पास होना तय है।

women reservation bill, women reservation bill live- India TV Hindi Image Source : PTI महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया।

नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार को ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। इससे संबंधित ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में करीब 8 घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई। अब आज राज्यसभा में इस बिल पर बहस दिन भर चली बहस के बाद देर शाम सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

संसद के विशेष सत्र और महिला आरक्षण बिल से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Parliament Special Session Live

  • 11:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पहले चरण में बिल के समर्थन में 171 वोट

    राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल कि वोटिंग के दौरान पहले चरण में बिल के समर्थन में 171 वोट पड़े। वहीं विरोध में एक भी सांसद ने वोट नहीं किया।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नारीशक्ति वंदन अधिनियम बिल पर राज्यसभा में वोटिंग जारी

    नारीशक्ति वंदन अधिनियम बिल पर उच्च सदन में वोटिंग जारी है। इससे पहले यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी, बोल रहे हैं पीएम मोदी

    महिला आरक्षण बिल पर उच्च सदन में चर्चा जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए सदन को संबोधित कर रहे हैं। 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेरी पार्टी महिला आरक्षण बिल का तहे दिल से समर्थन करती है-खरगे

    महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं इस बिल के समर्थन में हूं। मेरी पार्टी और विपक्षी गठबंधन इंडिया भी इस बिल का तहे दिल से समर्थन करती हैं।"

  • 9:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नरसिम्हा राव की सरकार को पंचायत में रिजर्वेशन का श्रेय

    राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-मैं पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार को उस समय पंचायत राज में 33 प्रतिशत आरक्षण लाने का श्रेय देना चाहती हूं। परिणामस्वरूप, हमने पंचायत स्तर पर विकास देखा, जहां आज कई राज्यों द्वारा 33% आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है...पंचायत स्तर पर महिलाओं के योगदान को दर्शाता है।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्य सभा में महिला आरक्षण बिल पर थोड़ी देर में होगी वोटिंग

    राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस जारी है। थोड़ी देर में वोटिंग होगी

  • 6:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम को बधाई देंगी महिला सांसद

    सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद सभी महिला सांसद पीएम से मिलकर महिला रिजर्वेशन विधेयक की बधाई देने उनके कार्यालय जाएंगी। संसद के मकर द्वार पर पीएम का महिला सांसदों के साथ फोटो सेशन होगा । भाजपा की सभी महिला सांसद स्मृति ईरानी की अगुआई में पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात। (रिपोर्ट-पीयूष)

  • 5:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस सांसदों महिला आरक्षण बिल पर संशोधन पेश किया

    कई कांग्रेस सांसदों ने महिला आरक्षण बिल पर संशोधन पेश किया है। नासिर हुसैन,जेबी माथेर,नीरज दांगी,रजनी पाटिल, अमी याज्ञनिक, फूलोदेवी नेताम, रंजीता रंजन ने संशोधन पेश किया है। आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग। इसके अलावा कुछ सांसदों ने ओबीसी आरक्षण की मांग के साथ संशोधन पेश किया है।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद की कार्यवाही आज ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है-सूत्र

    संसद की कार्यवाही आज ही अनिश्चित कालीन स्थगित की जा सकती है, सूत्रों के हवाले से खबर (रिपोर्ट-देवेंद्र पराशर)

  • 2:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम देवी नहीं बनना चाहते, हम इंसान बनना चाहते हैं: कांग्रेस सांसद

    हम देवी नहीं बनना चाहते। हम बहन नहीं बनना चाहते। हम इंसान बनना चाहते हैं। हमें किसी पायदान पर मत बिठाओ, हमारे साथ बराबर का व्यवहार करो: कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल

  • 1:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' नाम पर RJD ने जताई आपत्ति

    RJD के सांसद मनोज झा ने बिल का नाम 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' रखने पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'पता नहीं देश में देवता बसते हैं या नहीं, मगर महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत होते हैं। सबसे ज्यादा ऐसे अपराध परिवार नाम की संस्था में होते हैं।'

  • 1:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया था: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

    मैं जब कर्नाटक का मुख्यमंत्री था तो, तो हमारी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया था। उसे कर्नाटक विधानसभा ने पास किया था। इसके बाद वही बिल जब मैं पीएम बना तो संसद में पेश किया गया था: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

  • 12:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जेपी नड्डा ने बताया, अभी से क्यों नहीं लागू हो सकता है बिल

    जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, 'कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है हमें महिलाओं को आरक्षण देना है लेकिन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है। इसके लिए दो चीजें महत्वपूर्ण है -जनगणना और परिसीमन। इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए। अगर आप आज ये बिल पास करते हैं तो 2029 में आरक्षित महिलाएं MP बन करके आ जाएंगी।'

  • 12:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे देश में नारी अबला कभी नहीं रही: जेपी नड्डा

    राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'बहुत देशों से काफी पहले भारत ने महिलाओं को मतदान का पूर्ण अधिकार दिया। कई देशों से पहले हमारे देश में महिला प्रधानमंत्री हुईं। इसलिए हमारे देश में नारी अबला कभी नहीं रही। महिलाओं को किस सीट पर आरक्षण मिले, किस सीट पर न मिले, इसका फैसला कौन करेगा। इसका फैसला सरकार नहीं करती। इसका फैसला जुडिशल बॉडी करती है, उसको नॉमिनेट करना पड़ता है। '

  • 11:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुझे उम्‍मीद है कि यह बिल सर्वसम्‍मति से पास होगा: जेपी नड्डा

    राज्‍यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि यह बिल सर्वसम्‍मति से पास होगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्‍यवाद देना चाहता हूं जिन्‍होंने यह नारीशक्ति वंदन बिल लाकर आरक्षण के विषय को निर्णायक मोड़ पर लाने का प्रयास किया है।'

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यह बिल चुनावी झुनझुना है और कुछ नहीं: रंजीत रंजन

    राज्‍यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने की। उन्‍होंने महिला पहलवानों के आंदोलन, मणिपुर में महिलाओं संग हिंसा की रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि यह बिल केवल दिखावा मात्र है। रंजन ने कहा कि मोदी सरकार चुनावी फायदे के लिए यह बिल लेकर आई है। उन्होंने कहा, 'जब संसद की नई इमारत का उद्घाटन हुआ तो हमारी राष्‍ट्रपति, एक महिला को, द्रौपदी मुर्मु जी को नहीं बुलाया गया। ये है आपका नारी सम्‍मान? अचानक बिल लाने की क्‍या जरूरत थी। नोटबंदी और कृषि कानूनों के फैसले भी अचानक हुए और निर्दोष लोग मारे गए। आपने बिल में तमाम शर्तें जोड़ दी हैं, यह चुनावी झुनझुना है और कुछ नहीं।'

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पूरे राष्ट्र को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    चंद्रयान-3 की सफलता हमारे लिए निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक तरफ दुनिया के अधिकांश विकसित देश हैं, जो हमसे कहीं अधिक संसाधन-संपन्न होते हुए भी चांद पर पहुंचने के लिए अब भी प्रयासरत हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम बेहद सीमित संसाधनों से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले देश बन गए हैं। मैं सबसे पहले ISRO के वैज्ञानिक और व्यापक भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।आज केवल मुझे ही नहीं, सरकार को ही नहीं, इस सदन को ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र को अपने इन वैज्ञानिकों पर गर्व है: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • 11:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इनकी नीयत दुरुस्त नहीं है न ही बिल: प्रमोद तिवारी

    वो (बीजेपी) कह रहे हैं कि ये बिल वो पास कर देंगे लेकिन लागू कब होगा ये वो नहीं बता सकते हैं। इनकी नीयत दुरुस्त नहीं है न ही बिल। जहां तक राज्यसभा का सवाल है हम इसे आज तक के सर्वाधिक मतों से पारित करेंगे: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम पूरी ताकत के साथ इसके साथ खड़े रहेंगे: सुप्रिया सुले

    हम पूरी ताकत के साथ इसके साथ खड़े रहेंगे... लेकिन अभी परिसीमन और जनगणना नहीं हुई है, परिसीमन-जनगणना 2029 में होगी शायद तो इसे इतनी हड़बड़ी में करने क्या ज़रूरत थी?: NCP-शरद पवार गुट की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले

  • 11:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल

    महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' पेश किया।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने सांसदों का जताया आभार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश करने के लिए सांसदों का आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा, 'इस पवित्र कार्य को करने के लिए आप सबने जो योगदान दिया है, समर्थन दिया है, सार्थक चर्चा की है। सदन के नेता के रूप में मैं आप सबका पूरे दिल से, सच्चे दिल से आदरपूर्वक अभिनंदन करने के लिए खड़ा हुआ हूं।'

  • 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल को समर्थन देने के लिए सभी सांसदों का अभिनंदन किया।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सवाल उठाने वाले कई सवाल उठाएंगे: हेमा मालिनी

    सवाल उठाने वाले कई सवाल उठाएंगे लेकिन जिसे काम करके दिखाना है उसने करके दिखाया है। यह काफी समय से लंबित था जिसे मोदी जी ने करके दिखाया है: भाजपा सांसद हेमा मालिनी

  • 10:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ...लेकिन मैं कहूंगी कि 'श्री गणेश' हो गया है: प्रियंका चतुर्वेदी

    खुशी की बात है कि इसे AIMIM को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों का सर्वसम्मति से समर्थन मिला है। वे अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब अधिकारों की बात आती है, तो वे इसके खिलाफ मतदान करते हैं। खुशी इस बात की है कि सभी ने इसके लिए मतदान किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं इस बात से बहुत खुश नहीं हूं कि इसे 2024 के चुनावों से नहीं, बल्कि किसी भविष्य की तारीख से लागू किया जाएगा। लेकिन मैं कहूंगी कि 'श्री गणेश' हो गया है: महिला आरक्षण बिल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

  • 9:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    2024 के चुनाव में लागू किया जाना चाहिए महिला आरक्षण: बघेल

    जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है उसका कांग्रेस ने समर्थन किया है लेकिन इसे जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू किया जाएगा। इसमें वर्षों लग जाएंगे जबकि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। लेकिन हमें ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। इसे 2024 के चुनाव में लागू किया जाना चाहिए: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

  • 9:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सदन में देखने को मिल सकती है जोरदार बहस

    बीजेपी की तरफ से राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा की कमान जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण संभालेंगे तो कांग्रेस की तरफ से रंजीत रंजन और रजनी पाटिल के साथ-साथ दूसरी महिला सांसदों के हाथ में बहस की कमान होगी। ये उम्मीद जताई जा रही है कि चर्चा के बाद ये बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हो जाएगा।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 11 बजे शुरू होगी बिल पर चर्चा

    राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का वक्त तय किया गया है। संसद के उपरी सदन में इस बिल पर चर्चा सुबह 11 बजे शुरू होगी।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो सकता है महिला आरक्षण बिल

    महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हो सकता है। दरअसल, लोकसभा में बिल के पक्ष में 454 और विपक्ष में केवल 2 वोट पड़े थे और ये दोनों वोट AIMIM के सांसदों ने डाले थे। राज्यसभा में ओवैसी की पार्टी का कोई सांसद नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यसभा में यह बिल सर्वसम्मति से पास होगा।

  • 9:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा में आज महिला आरक्षण बिल पर होगी चर्चा

    राज्यसभा में आज सुबह 11 बजे से महिला आरक्षण बिल पर चर्चा शुरू होगी और इसका सदन में सर्वसम्मति से पास होना तय है।