A
Hindi News भारत राजनीति Live: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी, जानें अपडेट्स

Live: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे पीएम मोदी, जानें अपडेट्स

पीएम मोदी के लोकसभा में आते ही हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं।

नई दिल्ली: संसद के सत्र में बीते कई दिनों से लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों से विपक्ष नीट जैसे मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को बाधित कर रहा है। सोमवार को राहुल गांधी के हिदुओं पर दिए गए बयान को लेकर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ था। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। इस Live ब्लॉग में पढ़ें सभी अपडेट्स...

Latest India News

Live updates : Parliament Live Session:

  • 4:29 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हम सच्चे अर्थ में सेक्युलर हैं: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले। हम सच्चे अर्थ में सेक्युलर हैं।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    करप्शन पर पीएम ने कही ये बात

    पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन ने देश को दीमक की तरह खोखला किया। करप्शन को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। हमारा एक मात्र लक्ष्य नेशन फर्स्ट है।

     

  • 4:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दुनिया में भारत की साख बढ़ी: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। भारत का गौरव बढ़ा है। इसे भारत की जनता महसूस करती है। 

  • 4:20 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    झूठ चलाने वालों की हार हुई: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ चलाने वाले लोगों की हार हुई है। कुछ लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं। 

  • 4:19 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लोकसभा में विपक्ष कर रहा हंगामा

    लोकसभा में विपक्ष हंगामा कर रहा है। 

  • 4:15 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का आभार जताया

    पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का आभार जताया। 

     

  • 4:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी

    पीएम मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। 

  • 3:57 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कुछ देर में पीएम मोदी देंगे जवाब

    PM मोदी कुछ देर में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। 

     

  • 3:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    4 बजे लोकसभा में जवाब देंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना

    असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी को सिर्फ हिंदुत्व के आधार पर वोट मिला है। बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया। मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों का बजट कम किया। मुसलमान कभी भी वोट बैंक नहीं था। लोकसभा में सिर्फ 4 फीसदी सांसद मुसलमान हैं।'

  • 1:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर साधा निशाना

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में गिरे हैं। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है। मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं। देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है।'

  • 1:38 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केसी वेणुगोपाल ने संसद में किए सवाल

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है..."
     

     

  • 1:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए। पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।"

  • 12:33 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मनोज तिवारी का राहुल पर निशाना

    लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि संसद फर्जी सूचनाएं फैलाने या जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है। राहुल गांधी ने कल संसद में कई फर्जी सूचनाएं दीं। उस वक्त संबंधित मंत्रियों ने उनके झूठ का पर्दाफाश किया।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल पर ललन सिंह का निशाना

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर  केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अभी भी अपरिपक्व हैं। वह अभी भी परिपक्व नहीं हुए हैं। वह विपक्ष के नेता बन सकते हैं लेकिन वह अभी भी परिपक्व नहीं हैं। कोई तथ्य या सच्चाई नहीं। उन्होंने सिर्फ आरोप लगाए हैं, अगर वह नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं तो उन्हें परिपक्व होना चाहिए।

     

  • 12:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया'

    राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'कल संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक, असत्यवादी और नफरतवादी कहा। उन्होंने न केवल झूठ बोला बल्कि 125 करोड़ हिंदुओं का अपमान करने का काम किया। विपक्ष के नेता के रूप में यह राहुल गांधी का पहला भाषण झूठ, निराशा और आधारहीन बातों से भरा भाषण था। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने संसद में केवल झूठ बोला। सदन में किसी देवता की तस्वीर प्रदर्शित करना और इस पर राजनीतिकरण करना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।'

  • 12:10 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    उपराष्ट्रपति ने खरगे को दी सलाह

    कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है..."

  • 11:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा में सरकार पर अखिलेश का हमला

    अखिलेश यादव ने कहा, '400 पार का दावा करने वाले खुद लाचार हो गए हैं। गंगा जिस दिन साफ हो जएगी काशी खुद क्योटो बन जाएगी। मोदी जी की स्मार्ट सिटी सिर्फ एक जुमला है। जुमलेबाजों से जनता का भरोसा उठ गया है। सरकार पेपर लीक न होने की गारंटी कब लेगी।'

  • 11:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल गांधी पर चिराग पासवान ने साधा निशाना

    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टेबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाता है तो ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है।'

  • 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल गांधी जो भी कहते हैं जिम्मेदारी से कहते हैं: कुमारी शैलजा

    सदन में दिए गए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए जाने पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "राहुल गांधी जो भी कहते हैं जिम्मेदारी से कहते हैं। अगर सच्चाई सत्तापक्ष को कड़वी लगती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी सत्ता का इस तरह से इस्तेमाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष की बातों को हटा दे। हमें लगता है कि स्पीकर को इस पर पुन: विचार करना चाहिए।'

  • 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अपने भाषण के हिस्से हटाए जाने पर बोले राहुल गांधी

    संसद की कार्यवाही के दौरान अपने भाषण के हिस्से हटाए जाने पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।'

  • 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई: रिजिजू

    NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है। सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया। सदन के नियम को हम पूर्ण रूप से अपनाए। पीएम मोदी ने आज बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है और NDA का एकजूट में काम करने का स्वरूप आज देखने को मिला है और पीएम मोदी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सभी को आज मार्गदर्शन दिया और सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं कि वे बैठक में शामिल हुए।'

  • 10:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम हिंदुत्व के पुजारी हैं: प्रमोद तिवारी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी ने कल अपने भाषण साबित कर दिया कि सच्चा हिंदुत्व क्या है और हम हिंदुत्व के पुजारी हैं और बीजेपी हिंदुत्व के व्यापारी हैं। कल राहुल गांधी ने वही कहा जो सच्चाई है ये बीजेपी वाले हिंदुत्व को बदनाम करते हैं इनका हिंदुत्व EVM मशीन वाला हिंदुत्व है और हमारा हिंदुत्व सनातन है।'

     

  • 10:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल पर पीएम मोदी का निशाना

    जानकारी के मुताबिक, पीएम ने संसदीय दल की बैठक में राहुल गाँधी का उदाहरण देते हुए कहा कि सदन में वैसा आचरण नहीं होना चाहिए।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए गए

    लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कितने बजे होगा पीएम का भाषण

    राष्ट्रपति अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। 

  • 10:45 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकतंत्र प्रणाली का पालन करें- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों का आचरण ऐसा हो कि वे अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखें। लोकतंत्र प्रणाली का पालन करें। उन  मुद्दों में विशेषज्ञता विकसित करें जिनमें आपकी रुचि हो और जिन्हें संसद में उठाया जा सके।  

     

  • 10:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    एनडीए संसदीय दल की बैठक समाप्त

    पीएम मोदी के साथ एनडीए संसदीय दल की बैठक समाप्त हो गई है। पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से संसदीय नियमों का पालन करने, अपने मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने को कहा है।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पीएम मोदी का भव्य स्वागत

    दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पीएम मोदी संसद पहुंचे

    एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर पहुंचे। वह सांसदों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

  • 10:24 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    एनडीए संसदीय दल की बैठक

    एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, रामदास अठावले और अन्य एनडीए नेता संसद परिसर में पहुंचे।