A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Monsoon Session Highlights: आज भी सही से नहीं चल पाई संसद, मणिपुर और अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा जारी

Parliament Monsoon Session Highlights: आज भी सही से नहीं चल पाई संसद, मणिपुर और अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा जारी

मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और किसी भी दिन सुचारू रूप से कामकाज नहीं हो पाया है।

Monsoon Session, Congress No Confidence Motion- India TV Hindi Image Source : PTI संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार ही रहा है।

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामे की ही भेंट चढ़ा है। मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है तो सरकार भी दबाव में आने के मूड में नहीं है। मौजूदा मॉनसून सत्र में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब सदन का कामकाज सुचारू रूप से चल पाया हो।

संसद के मॉनसून सत्र से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Parliament Monsoon Session Live

  • 12:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित हुई।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तीखी नोकझोंक के बाद राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

    सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजकर 27 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। 

  • 11:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा चालू

    शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा चालू हो गया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

  • 10:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करें'

    हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करें... जो वह नहीं कर रहे हैं... I.N.D.I.A ब्लॉक ने हमारी बैठक में निर्णय लिया है कि मणिपुर के लिए एक सांसद प्रतिनिधिमंडल होगा। कल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। आज शाम को उन नेताओं के नाम जारी किए जाएंगे...इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वहां (मणिपुर) के लोगों का दर्द समझना है: कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर

  • 10:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें'

    नियम 198 के तहत हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव है...इस नियम के अनुसार चर्चा (मणिपुर के संबंध में) तुरंत होनी चाहिए। सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें...वे मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रहे हैं: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

  • 10:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

    सदन में मणिपुर पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक

    सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'अब लोकसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होना चाहिए'

    लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किए जाते हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि कई विधेयक संसद में पेश और पारित किए जाते हैं। मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि अब लोकसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होना चाहिए। I.N.D.I.A ब्लॉक का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा। मणिपुर वायरल वीडियो मामले को 85 दिनों के बाद सीबीआई को सौंपने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा

  • 10:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज भी सदन के हंगामेदार रहने के आसार

    संसद का मॉनसून सत्र अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है, लेकिन अभी तक एक भी दिन सुचारू रूप से कामकाज नहीं हो पाया है। सदन के आज भी हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं।