A
Hindi News भारत राजनीति LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया

LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया

संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज हो गया है। सदन में विपक्ष ने पेपर लीक का मामला उठाया है। इसको लेकर विपक्ष, सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

Finance Minister Nirmala Sitharaman- India TV Hindi Image Source : ANI निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है। इस दौरान विपक्ष, सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है। सदन में पेपर लीक के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक गंभीर मुद्दा है। परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी हुई है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाया है। वहीं स्पीकर ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है। पिछली सरकारों में भी पेपर लीक हुए। इसके अलावा लोकसभा से एक बड़ा अपडेट ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया। 

Latest India News

Live updates : parliament monsoon session live

  • 12:20 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया । 

  • 11:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: शिक्षा मंत्री

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुझे किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए: शिक्षा मंत्री

    शिक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मुझे किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। 

     

  • 11:33 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सदन में सार्थक चर्चा जरूरी: स्पीकर

    सदन में सार्थक चर्चा जरूरी है। पिछली सरकारों में भी पेपर लीक हुए हैं। परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है। 

     

  • 11:32 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया- अखिलेश

    अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया है। 

  • 11:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पेपर लीक गंभीर मुद्दा है- राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक गंभीर मुद्दा है। परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी हुई है। लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है।

     

  • 11:30 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर हंगामा

    सदन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर हंगामा हो गया है और विपक्ष उनको पेपर लीक के मुद्दे पर घेर रहा है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    नीट पेपर लीक पर जवाब दे रहे हैं शिक्षा मंत्री

    संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा में नीट का मुद्दा एक बार फिर से नीट पेपर लीक का मुद्दा एक बार फिर से उठा है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेपर लीक के मुद्दे पर जवाब दे रहे हैं। 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केसी वेणुगोपाल का आया बयान

    सरकारी कर्मचारी अब आरएसएस के कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, इस पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह सरकार की ओर से एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण आंदोलन है। सरकार लोगों के फैसले से कोई सबक नहीं सीख रही है। 

     

  • 11:02 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएं- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा कि आने वाले चार-साढे चार साल इस गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करेंगे। जनवरी 2029 के बाद 6 महीने जो खेल खेलने हो खेल लीजिए, लेकिन तब तक सिर्फ देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं को एमपावर करने के लिए 2047 के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएं।
  • 10:57 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    5 वर्ष देश के लिए लड़ना है- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों ना हो आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं। गत जनवरी से जितना सामर्थ्य था,जितनी लड़ाई लड़ ली, जनता को जो बताना था बता दिया। किसी ने राह दिखाने का काम किया, किसी ने गुमराह किया। अब देशवासियों ने अपना निर्णय दे दिया। अब सभी दलों की विशेष जिम्मेदारी है। जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली। अब आने वाले 5 वर्ष देश के लिए लड़ना है। एक और नेक बनकर जूझना है।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बजट पांच साल की दिशा तय करेगा

    पीएम मोदी ने कहा कि हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। 

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। 

  • 10:29 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद के इस सत्र पर देश की नजर- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि संसद के इस सत्र पर पूरे देश की नजर है। हमारी सरकार ने जो गारंटी दी है, उसे पूरा करेंगे। यह बजट विकसित भारत का सपना पूरा करने की दिशा में कदम है। 

  • 9:30 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया

    कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के अभूतपूर्व मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसमें सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग की गई।

     

  • 8:58 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार

    सरकार की ओर से छह विधेयक भी पेश किए जाने की उम्मीद है। 

  • 8:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मांझी और जयंत भी सर्वदलीय बैठक में नहीं आए

    एनडीए से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी भी सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए।

     

  • 7:36 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रविवार को हुई थी सर्वदलीय बैठक

    मानसून सत्र से पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। जिसमें तमाम दलों ने हिस्सा लिया लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसमें शामिल नहीं हुई थी। 

     

  • 7:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हंगामे के आसार, इन मुद्दों को उठा सकता है विपक्ष

    मानसून सत्र में हंगामे के आसार हैं। विपक्ष द्वारा इस सत्र में नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं। 

     

  • 7:04 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज

    संसद के मानसून सत्र का आज से आगाज हो रहा है। इस दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।