गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात की पालीताणा विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है। बीजेपी के सिटिंग एमएलए भीखाभाई रवजीभाई बारैया ने कांग्रेस के प्रवीणभाई जिनाभाई राठौड को 27577 वोटों से हराया है। पालीताणा सीट को बीते तीन दशकों से भाजपा का कब्जा रहा है। सिर्फ 2012 के चुनाव को छोड़ दें तो यहां से 2007, 2002, 1998 और 1995 के 4 चुनाव लगातार जीते थे। 2012 के चुनाव में कांग्रेस के प्रवीणभाई जीनाभाई राठौड ने भाजपा के महेंद्रसिंह पराक्रमसिंह सर्व्या को 14,325 से हराया था।
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल अपने कई पुराने एमएलए को बदला है, लेकिन पालीताणा सीट पर अपने सिटिंग एमएलए भीखाभाई रवजीभाई बारैया को मैदान में उतारा, जो उनके लिए सही निर्णय साबित हुआ। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी पिछले चुनावों में शिकस्त झेलने वाले प्रवीणभाई जिनाभाई राठौड पर ही दांव खेला था, जो कि असफल रहे। वहीं इस बार गेमचेंजर के रूप में चुनावों में उतरी आम आदमी पार्टी ने डॉ जेड पी खेनी (Dr Z. P. Kheni) को उतारा, जिन्हें 25019 वोट मिले।
2017 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के पंजे से यह सीट छीनते हुए भाजपा के बारैया भीखाभाई रवजीभाई ने 69,479 वोट हासिल किए थे। जबकि कांग्रेस के प्रवीणभाई जीणाभाई राठोड 55,290 मत प्राप्त हुए थे। खास बात यह है कि जीत और हार के बीच वोटों का अंतर मात्र 14,189 वोटों का था। इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के उतरने से यहां मुकाबला रोचक होने की संभावना है।
Latest India News