A
Hindi News भारत राजनीति India TV Poll Result: अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष क्या अपनी एकजुटता दिखाना चाहता है? जानें जनता का जवाब

India TV Poll Result: अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष क्या अपनी एकजुटता दिखाना चाहता है? जानें जनता का जवाब

लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा रोजाना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस इस स्टंट के जरिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहती है। इस बाबत लोगों की राय जानने के लिए इंडिया टीवी द्वारा पोल चलाया गया। इस पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले हैं।

Opposition trying to showcase its unity by bringing a No-Confidence Motion against the Centre Know p- India TV Hindi Image Source : PTI अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष क्या अपनी एकजुटता दिखाना चाहता है?

India TV Poll Result: मणिपुर में हुई हिंसा मामले में चर्चा के लिए विपक्षी दलों द्वारा लगातार सदन में विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदन की कार्यवाही को आज भी स्थगित करना पड़ा है। विपक्ष मणिपुर मामले को पकड़कर बैठा है। इस कारण लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण लोकसभा और राज्यसभा की मॉनसून सत्र की कार्यवाही हर रोज इसी मुद्दे की भेंट चढ़ रही है। सरकार भी इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है। बावजूद इसके कुछ तकनीकी कारणों के चक्कर में बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। ऐसे में मणिपुर का मामला अब आगे बढ़ता दिख रहा है। इसी मामले को लेकर इंडिया टीवी ने जनता के जवाब जानने के लिए पोल का सहारा लिया। इस पोल के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। 

पोल के नतीजे

इंडिया टीवी द्वारा पोल में जनता से सवाल किया गया कि 'केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष क्या अपनी एकजुटता दिखाना चाहता है?' इसके जवाब में 76 फीसदी लोगों ने कहा कि हां विपक्ष इसके जरिए अपनी एकजुटता दिखाना चाहता है। वहीं 18 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं विपक्ष ऐसा नहीं कर रही और 6 फीसदी लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते हैं। बता दें कि इस पोल में 7526 लोगों ने अपनी राय दी है। 

Image Source : India Tvसंसद में रोज हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष क्यों कर रहा ऐसा?

विपक्ष की मांग

सदन में हो रहे विरोध प्रदर्शन और मणिपुर पर चर्चा की मांग के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने विरोध कर रहे नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सदन की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखें। हमें लोगों की भावनाओं और अभिव्यक्ति को सदन में रखना है। सदन में तख्तियां दिखाने को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यह संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। यह तरीका उचित नहीं है। पूरा देश यह देख रहा है। अगर आप इसी तरह का व्यवहार करेंगे तो सदन नहीं चल पाएगा। इसके बाद कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Latest India News