A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज एक मंच पर जुटेंगे कई विपक्षी दल, पटना में सुबह 11 बजे होगी बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज एक मंच पर जुटेंगे कई विपक्षी दल, पटना में सुबह 11 बजे होगी बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ता और विपक्ष दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एकतरफ बीजेपी के नेतृत्व में NDA सत्ता में तीसरी बार वापसी करने के लिए जंग लड़ेगा तो वहीं तमाम विपक्षी दल NDA को सत्ता से बाहर करने के लिए साथ आ रहे हैं। जिस लिहाज से आज पटना में हो रही यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण है।

Bihar News, LokSabha 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक

पटना: देश में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। राजनीतिक दलों ने इस महासंग्राम के लिए कमर कस ली है। जहां एकतरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए तैयारी कर रहा है तो वहीं कई विपक्षी दल एक साथ मिलकार NDA के खिलाफ एक गठबंधन बनाने की कवायद में जुटे हैं। इस कवायद के लिए आज यानि शुक्रवार 23 जून का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है। आज कई विपक्षी दल बिहार के पटना में मिल रहे हैं। 

नीतीश कुमार ने शुरू की थी कवायद 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को पटना की इस बैठक में आने का न्योता दिया था, जिसके बाद आज यह बैठक हो रही है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल,  कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित देश के तमाम विपक्षी दल के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब लोकसभा चुनाव के लिए तमाम विपक्षी दलों के नेता एक साथ जुटेंगे।

बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद 

पटना में होने वाली यह बैठक आगामी आम चुनाव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक के बाद विपक्ष के गठबंधन के प्रस्तावित गठबंधन का प्रारुफ़ सामने आएगा। इस बैठक में कई प्रमुख नेताओं समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जिनमें इस कवायद को शुरू करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होंगे। 

ये दल हो रहे शामिल 

विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस, राजद, जदयू, सपा, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, डीएमके, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), शिव सेना (उद्धव-बाला साहब ठाकरे), पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, आप, आरएलडी, और आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटित फ्रंट के नेता भाग लेंगे। हालांकि इस बैठक का कई विपक्षी दलों ने विरोश भी किया है, जिसमें बहुजन समाज पार्टी प्रमुख है। कल गुरुवार को बसपा प्रमुख मम्यवतिउ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पटना में हो रही इस बैठक ने दिल मिले न मिले हांथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ कर रही है।    

Latest India News