A
Hindi News भारत राजनीति Nitish Kumar : दिल्ली दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलेंगे, कल राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात

Nitish Kumar : दिल्ली दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलेंगे, कल राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात

Nitish Kumar : नीतीश कुमार आज वाम दलों के नेताओं से मुलाकात करनेवाले हैं। जानकारी के मुताबिक वे आज सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलेंगे।

Nitish Kumar, CM, BIhar- India TV Hindi Image Source : PTI Nitish Kumar, CM, BIhar

Highlights

  • 2024 की रणनीति पर विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं नीतीश
  • कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की थी मुलाकात

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुट गए हैं। इसी कोशिश के तहत वे इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। नीतीश कुमार आज वाम दलों के नेताओं से मुलाकात करनेवाले हैं। जानकारी के मुताबिक वे आज सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलेंगे।

कल राहुल गांधी से मिले थे नीतीश कुमार

इससे पहले सोमवार को दिल्ली दौरे पर पहु्ंचे नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नीतीश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है। नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं।

मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा 

सूत्रों की मानें तो बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा तो हुई, लेकिन इस मुद्दे पर ठोस चर्चा आगे भी जारी रहेगी। नीतीश कुमार और राहुल गांधी दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की। दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को साधने में लगे हुए हैं। बता दें कि राहुल गांधी आज गुजरात में थे, वहां से उनके दिल्ली लौटते ही नीतीश कुमार ने मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं। दिल्ली पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगा तो अच्छा होगा। 

कई पार्टी प्रमुखों से कर सकते हैं मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार, जनता दल (सेक्युलर) नेता एच डी कुमारस्वामी और अन्य से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि नीतीश के समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।

 

Latest India News