मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार सांप्रदायिक मुद्दों पर सियासत हो रही है। हर नेता अपने वोट बैंक को रिझाने के लिए उसको सूट करने वाला नरेटिव जनता के सामने रख रहा है। इसी कड़ी में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सांप्रदायिक सियासत पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मैनें कुछ दिन पहले कहा था कि देश में दंगे का माहौल बनता दिख रहा है तो मीडिया ने इस मुद्दे को उठा लिया। उन्होंने कहा, ‘सत्ता पक्ष ने भी मुझ पर हमला किया कि ऐसे सनसनीखेज बयान नहीं देने चाहिए।’
‘आज राम आक्रामक मुद्रा में दिखते हैं’
आव्हाड ने कहा, ‘आज सुबह अमित शाह ने कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस जीती तो फिर से दंगे शुरू हो जायेंगे। अब इस पर क्या कहेंगे? अगर हमने कहा तो सनसनी और उन्होंने बोला तो..? हम में भी थोड़ी राजनीतिक समझ है।’ आव्हाड ने आगे कहा कि मैंने भगवान राम के बारे में कहा था कि पहले राम का आकार हमारे सामने जो नजर आता था, वह राजा रवि वर्मा द्वारा बनाई गई कला से आता था। रवि वर्मा की कला में भगवान राम की आंखों में प्रेम नजर आता था लेकिन आज आक्रामक मुद्रा में।
‘हमारे राम करुणा की मूर्ति हैं’
आव्हाड ने कहा, ‘हमारे लिए माता-पिता की बात सुनने वाला राम, माता-पिता के आदेश को सिर माथे पर रखने वाला राम, माता-पिता के लिए 14 साल का वनवास भोगने वाला राम, सबरी के बेर खाने वाला राम, हमारे राम करुणा की मुर्ति हैं। आज भगवान राम के सभी रूपों को हमें देखना होगा, सिर्फ एक मुद्रा वाला राम हमें मान्य नहीं है। हमारे माता-पिता ने राम के बारे में हमें बताया है। असली राम और असली हनुमान लोगों तक पहुंचने चाहिए।’
‘पाकिस्तान की वाट लग गई’
इसी जनसभा को संबोधित करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने एक ऐसा बयान भी दे दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है। आव्हाड ने कहा कि मुसलमान-मुसलमान करते हुए पाकिस्तान की क्या हालत हुई? उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की वाट लग गई। एक प्याज वहां 500 रुपए का है। सिंहली-सिंहली करते हुए श्रीलंका की वाट लग गई। इस देश में अगर ऐसे ही हालत रहे तो इस देश का 'हिंदू पाकिस्तान' होने में वक्त नहीं लगेगा।’
Latest India News