A
Hindi News भारत राजनीति सिद्धू ने PK से की मुलाकात, कहा- पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!

सिद्धू ने PK से की मुलाकात, कहा- पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!

इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से मना कर दिया था। इस मौके पर पीके ने ये भी कहा था कि कांग्रेस को मेरी जगह नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। 

Navjot Singh Sidhu meets Prashant Kishor - India TV Hindi Image Source : TWITTER/SHERRYONTOPP Navjot Singh Sidhu meets Prashant Kishor 

Highlights

  • पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने PK से की मुलाकात
  • बताया- मेरे पुराने दोस्त पीके के साथ शानदार मुलाकात हुई, फोटो भी ट्वीट की
  • लिखा- पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात हुई है। सिद्धू ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की है। सिद्धू ने लिखा, 'मेरे पुराने दोस्त पीके के साथ शानदार मुलाकात हुई। पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अब भी सबसे अच्छे हैं!'

बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से मना कर दिया था। इस मौके पर पीके ने ये भी कहा था कि कांग्रेस को मेरी जगह नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। 

गौरतलब है कि आज ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को लेकर सारी अटकलों पर विराम लग गया था। मंगलवार को किशोर ने अपना अंतिम फैसला सुना दिया था। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी न ज्वाइन करने का फैसला किया था। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया सलाहकार रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफ़र ठुकरा दिया है। 

सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रशांत किशोर के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक इंपावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और उन्हें समूह का हिस्सा बनने और पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उन्होंने (प्रशांत किशोर) ऐसा करने से मना कर दिया।''

Latest India News