नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले चुके हैं। 9 जून को इस खास अवसर का साक्षी पूरा विश्व बना। शपथ ग्रहण समारोह को न केवल देश में बल्कि विश्वभर में देखा गया। कहते हैं कि इतिहास अपने आप को दोहराने का काम करता है। मानव सभ्यता में जो एक बार हो चुका है, सालों बाद वह फिर दोहराया जाएगा। किसी अन्य तरीके से, किसी अन्य माध्यम से और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा। अब जब नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ले ली है तो इतिहास ने फिर से खुद को दोहराने का काम किया है। भारत के प्रधानमंत्रियों के इतिहास में ऐसा दूसरी बार ही हो रहा है कि किसी व्यक्ति को तीन बार लगातार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला हो।
नरेंद्र मोदी ने बनाया रिकॉर्ड
दरअसल लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी को देश में प्रचंड बहुमत मिली थी। इस दौरान नरेंद्र मोदी को पहली बार प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया था। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2014 के चुनाव से भी अधिक सीटों पर जीत मिली थी। 2019 में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। अब लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की सरकार बन रही है और सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। ऐसे में अब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं।
जवाहर लाल नेहरू का नाम भी लिस्ट में शामिल
इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। बता दें कि साल 1947 से लेकर 1964 तक करीब 17 सालों तक जवाहर लाल नेहरू लगातार प्रधानमंत्री बने रहे। जवाहर लाल नेहरू ने कुल 16 साल, 9 महीने और 13 दिन तक बतौर प्रधानमंत्री अपने पद को संभाला। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए ही जवाहर लाल नेहरू को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन 27 मई 1964 को हो गया। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री को अगला प्रधानमंत्री बनाया गया। बता दें कि इंदिरा गांधी कुल 15 साल, 11 महीने और 22 दिनों तक प्रधानमंत्री रहीं, लेकिन वह लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं।
Latest India News