लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार जीत दर्ज कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। वहीं, अब नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह मिली है। उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह बाद में पता चलेगा।
अजय टम्टा ने क्या कहा?
अजय टम्टा ने कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सबसे पहले तो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सांसद के रूप में जिम्मेदारी दी है। आने वाले वक्त में जो भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिलेगी, उस जिम्मेदारी को मैं पूरी मेहनत से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से सरकार जो काम कर रही है, उस काम को पहले से ज्यादा लगन और मेहनत से करने की जरूरत है। इसमें मुझ से जो भी योगदान हो पाएगा, मैं दिन-रात मेहनत कर करूंगा।
Image Source : IANSअजय टम्टा
9 में से 6 चुनाव जीते
बता दें कि अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने 9 बार चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की। अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से हैट्रिक लगाने वाले और चौथी बार चुनाव जीतने वाले नेता हैं। 2014 में भी उन्हें मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। (IANS)
ये भी पढ़ें-
Latest India News