PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर मिला मैसेज
मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है। इस मैसेज में पीएम मोदी को निशाना बनाकर विस्फोट करने की धमकी दी गई है।
मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस को शनिवार को ये धमका भरा मैसेज मिला है। प्राप्त मैसेज में पीएम मोदी को निशाना बनाकर विस्फोट करने की बात कही गई थी। वहीं इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया है। वहीं मैसेज मिलने के बाद संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम अजमेर रवाना कर दी गई।
ISI एजेंट होने का किया जिक्र
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था। इस मैसेज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘ISI’ के एजेंट का जिक्र किया गया था। इसके अलावा मैसेज में पीएम मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई थी। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को कई बार फर्जी धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि इससे पहले नवंबर में, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल आया था, जहां कॉल करने वाले ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की योजना बनाई गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फोन करने वाली महिला की पहचान एक महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है, लेकिन अधिकारी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जांच आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध पर नजर रखने के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
प्रदर्शन के बीच खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; सामने आई तस्वीर
BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'