A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाई लताड़, वीडियो में देखें पूरी बातचीत

कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाई लताड़, वीडियो में देखें पूरी बातचीत

मल्लिकार्जुन खरगे ने डीके शिवकुमार को शक्ति स्कीम की 'समीक्षा' करने के बयान पर उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि इस तरह की बातें करने से विपक्ष को आलोचना करने का मौका मिल जाता है।

Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge News, DK Shivakumar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे एवं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार।

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को शक्ति स्कीम की 'समीक्षा' करने की बात कहने पर लताड़ लगाई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्से में दिख रहे खरगे ने डीके शिवकुमार से उनके बयान को लेकर जवाब तलब किया। हालांकि शिवकुमार को मुश्किल में देखकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन खरगे का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डीके के सुर बदले हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि कर्नाटक का गारंटी मॉडल पूरे देश के लिए मिसाल है और हमें खुशी है कि हम इसे लागू कर पाए हैं।

खरगे और डीके में हुए ये बातचीत

खरगे: आपने यहां (कर्नाटक में) कितनी गारंटी दी हैं?

डीके: पांच।

खरगे: आपकी 5 गारंटियों को देखते हुए मैंने महाराष्ट्र में भी 5 गारंटियों की घोषणा की है। लेकिन आपने कहा है कि एक गारंटी हटा दी जाएगी।

डीके: नहीं, मेरा यह मतलब नहीं था।

खरगे: लगता है कि आप अखबार नहीं पढ़ते, यह अखबारों में आया है।

सिद्धरामैया: उन्होंने कहा कि हम समीक्षा करेंगे।

खरगे: जब आप समीक्षा कहते हैं, तो यह आलोचना करने का अवसर खोलता है। महाराष्ट्र में मैंने कहा है कि उन्हें 5, 6, 10 या 20 गारंटी की घोषणा नहीं करनी चाहिए। उन्हें बजट के आधार पर गारंटी की घोषणा करनी चाहिए। अन्यथा, दिवालियापन हो जाएगा। अगर सड़कों के लिए पैसे नहीं हैं, तो हर कोई आपके खिलाफ हो जाएगा। अगर यह सरकार विफल हो जाती है, तो आने वाली पीढ़ी के पास बदनामी के अलावा कुछ नहीं बचेगा। उन्हें 10 साल तक वनवास में रहना होगा।

कर्नाटक में चल रहीं ये 5 मुफ्त गारंटी योजना

कर्नाटक में कांग्रेस की 5 मुफ्त गारंटी योजनाएं चल रही हैं:

1- अन्न भाग्या: हर BPL परिवार को 10 किलो चावल प्रति माह।

2- गृह लक्ष्मी: परिवार की एक महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपये DBT के जरिये। यह योजना रेग्युलर नहीं हो पा रही है, बीच-बीच में बैकलॉग हो जाता है लेकिन सरकार सभी महिलाओं के खाते में एरियर्स के साथ पैसे जमा करवा करके इसे चला रही है।

3- गृह ज्योति: इस योजना के तहत हर घर को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी है। ये योजना प्रभावी रूप से चल रही है।

4- शक्ति फ्री बस गारंटी: इस योजना के तहत महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री बस सेवा प्रदान की जा रही है। ये योजना भी प्रभावी तरीके से चल रही है।

5- युवा निधि योजना: इस योजना के तहत बेरोजगार डिप्लोमाधारी को 1500 और बेरोजगार स्नातक डिग्री धारियों को 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है। ये अभी तक पूरे तरीके से लागू नहीं हो पाई है। कुछ को इसका लाभ मिल रहा और कुछ युवा शिकायत कर रहे हैं कि पंजीकरण के बाद भी उन्हें इस योजना का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है।

खरगे से लताड़ पड़ने के बाद बदल गए सुर

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से लताड़ पड़ने के बाद उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने सुर बदल लिए। शक्ति गारंटी स्कीम को रिव्यू करने की बात कहकर खरगे की नाराजगी झेलने वाले डीके शिवकुमार ने आज कहा कि कर्नाटक का गारंटी मॉडल पूरे देश के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि BJP की सरकारें भी इसको लागू कर रही है, और हमें खुशी है कि हम इसे लागू कर पाए हैं।

Latest India News