A
Hindi News भारत राजनीति मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के भाषण पर दिया रिएक्शन, बोले- मणिपुर पर बोलने के लिए धन्यवाद

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के भाषण पर दिया रिएक्शन, बोले- मणिपुर पर बोलने के लिए धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा पर भी अपनी बात रखी। इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर बयान जारी किया है।

Mallikarjun Kharge reacted to PM narendra Modi speech said Thank you for speaking on Manipur- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस द्वारा लोकसभा में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकार कर लिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर खूब हमले किए. साथ ही उन्होंने मणिपुर मामले पर भी बोला। प्रधानमंत्री के संबोधन पर अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री जी, आखिरकार आपने मणिपुर हिंसा पर सदन में अपनी बात रखी। हमें भरोसा है कि मणिपुर में शांति बहाली की गति तेज होगी। राहत शिविरों से लोग अपने घरों को लौटेंगे। उनका पुनर्वास होगा, उनके साथ इंसाफ होगा।'

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

खरगे ने आगे कहा कि आपने अगर अपना राजहठ और अहंकार पहले त्याग दिया होता तो संसद का कीमती समय बचता। अहम विधेयक अच्छी चर्चा के साथ पास होते। उन्होंने कहा, 'हमें तकलीफ है कि मणिपुर हिंसा जैसे अभूतपूर्व मुद्दे पर विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव जैसे संसदीय हथियार का उपयोग करना पड़ा। लेकिन सदन का उपयोग भी आपने चुनावी रैली के रूप में किया। आखिरी दौर में लोक सभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी का निलंबन किया गया जो बेहद अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है। ये सत्ता के अहंकार और दुर्भावना को दर्शाता है। ये परंपरा संविधान और संसदीय लोकतंत्र दोनों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगी। हम इसकी घोर निंदा करते हैं।'

मणिपुर पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों और बहनों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट में जहां एक्का-दुक्का सीटें थीं, उनके प्रति सौतेला व्यवहार करने की आदत कांग्रेस के डीएनए में रहा है। आज मणिपुर की समस्याओं को ऐसे प्रस्तुत किया जा रहा है, जैसे कुछ समय में ही ये परिस्थितियां पैदा हुई हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट की इन समस्याओं की जननी केवल कांग्रेस हैं। नॉर्थ ईस्ट के लोग नहीं बल्कि कांग्रेस की राजनीति इसके लिए जिम्मेवार है।' 

Latest India News