A
Hindi News भारत राजनीति खड़गे ने G-23 नेताओं पर साथा निशाना, कांग्रेस को तोड़ने का लगाया आरोप

खड़गे ने G-23 नेताओं पर साथा निशाना, कांग्रेस को तोड़ने का लगाया आरोप

खड़गे ने कहा, ‘‘उन्हें 100 बैठकें करने दीजिए। सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे।’’

Mallikarjun Kharge- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Mallikarjun Kharge

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता तथा पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने ‘जी 23’ समूह के नेताओं पर उस वक्त निशाना साधा है जब इस समूह के नेता आज शाम बैठक कर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं।

खड़गे ने कहा, ‘‘उन्हें 100 बैठकें करने दीजिए। सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी। अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’’

(इनपुट भाषा) 

Latest India News