A
Hindi News भारत राजनीति Mahua Moitra: BJP नेता के 'हमने 5 मारे' बयान पर महुआ मोइत्रा का तंज, 'रेपिस्ट के स्वागत के लिए भेजें स्क्वाड'

Mahua Moitra: BJP नेता के 'हमने 5 मारे' बयान पर महुआ मोइत्रा का तंज, 'रेपिस्ट के स्वागत के लिए भेजें स्क्वाड'

Mahua Moitra: मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा, 'रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को गुजरात से राजस्थान भेजिए

Lok sabha MP Mahua Moitra- India TV Hindi Image Source : PTI Lok sabha MP Mahua Moitra

Highlights

  • स्वागत करने वाले स्क्वाड को गुजरात से राजस्थान भेजिए जहां वे इस नए हीरो को माला पहनाएंगे
  • तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर तंज कसा
  • आहूजा ने कहा था कि यह पहली बार हुआ है कि जब उन लोगों ने एक मारा है और अब तक हमने पांच मारे हैं

Mahua Moitra: अलवर मॉब लिंचिंग मामले में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अपने बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। आहूजा ने कहा था कि यह पहली बार हुआ है कि जब उन लोगों ने एक मारा है और अब तक हमने पांच मारे हैं। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। 

महुआ मोइत्रा ने किया ट्वीट

मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा, 'रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को गुजरात से राजस्थान भेजिए जहां वे इस नए हीरो को माला पहनाएंगे, जो 5 लोगों को मारने का दावा कर रहा है।'

कांग्रेस ने भी साधा था निशाना

अपने बयानों के कारण कई बार विवादों में रह चुके भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ‘लिंचिंग’ पर अपने एक बयान को लेकर फिर से विवाद में घिर गए हैं। आहूजा के बयान को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इससे पार्टी का ‘कट्टरता वाला असली' चेहरा सामने आ गया है।

क्या था मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कथित रूप से शुक्रवार का है जब आहूजा गोविंदगढ़ में चिरंजीलाल सैनी के परिवार से मिलने गए थे। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चोरी के संदेह में 14 अगस्‍त को सब्जी विक्रेता चिरंजीलाल को बुरी तरह पीटा जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शनिवार को सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आहूजा गोविंदगढ़ के एक कार्यक्रम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘सब लोग बैठे हैं गोविंदगढ़ के, आंदोलन चलाना चाहिए, जबरदस्त चलाना चाहिए।’’ बीच में एक अन्य व्यक्ति कह रहा है, ‘‘बड़ा आंदोलन करने से ही दबाव बनेगा और यह कोई पहली घटना नहीं है।’’ इस पर आहूजा बीच में टोकते हुए कहते हैं, ‘‘नहीं, अब तक तो पांच हमने मारे हैं। चाहे लालवंडी में मारा, बहरोड़ में मारा। ये इस एरिया में पहली बार हुआ है। वरना मैंने तो कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है कि मारो जो गोकशी या गो तस्करी करता मिले। बरी भी करवाएंगे, जमानत भी करवाएंगे। आंदोलन चलाने के लिए रूपरेखा बनानी पड़ती है।’’

Latest India News