A
Hindi News भारत राजनीति Mahua Moitra Expulsion: संसद सदस्यता हुई रद्द, अब महुआ मोइत्रा ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे खिलाफ सबूत नहीं

Mahua Moitra Expulsion: संसद सदस्यता हुई रद्द, अब महुआ मोइत्रा ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे खिलाफ सबूत नहीं

लोकसभा से संसद सदस्यता रद्द होने के बाद अब महुआ मोइत्रा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इतना करने के बाद भी मुझे चुप नहीं करा सकती है। बता दें कि महुआ की संसद सदस्यता पैसे लेकर सवाल पूछने और लॉगइन आईडी शेयर करने के मामले में खत्म की गई है।

Mahua Moitra Expulsion Parliament membership cancelled Mahua Moitra gave her first reaction said no - India TV Hindi Image Source : PTI महुआ मोइत्रा ने दी प्रतिक्रिया

Mahua Moitra Expulsion: लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। इस बाबत अब महुआ मोइत्रा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। 8 दिसंबर को उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं थे। उन्होंने निशाना साधा हुए कहा कि मोदी सरकार इतना करने के बाद भी मुझे चुप नहीं करा सकती है। उन्होंने कहा, 'एथिक्स कमेट की रिपोर्ट में मेरी लोकसभा सदस्या को रद्द करने की सिफारिश के पीछे का कारण लॉगइन आईडी को शेयर करना बताया गया था, जबकि इस बाबत किसी प्रकार का कोई नियम नहीं है।'

लोकसभा से निकाले जाने पर क्या बोलीं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि मोदी सरकार ये सोचती है कि मुझे चुप कराकर वो अडानी ग्रुप के मुद्दे से छुटकारा पा सकती है। मैं बता दूं कि इस कंगारू कोर्ट ने जो किया उससे पूरे देश ने यह देखा कि आखिर अडानी ग्रुप का मुद्दा कितना अहम है। बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द करन के लिए प्रस्ताव को सदन में पेश किया जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई। महुआ मोइत्रा ने इस बाबत आगे कहा कि मैंने लॉगइन पोर्टल के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है। लेकिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को संसद भवन में ही धर्मसूतक शब्द बोले।

पैसे लेकर सवाल पूछना पड़ा महंगा

उन्होंने कहा कि दानिश अली 26 मुस्लिम सांसदों में से एक हैं। देश में 200 मिलियन मुस्लिम रहते हैं, लेकिन सिर्फ 26 सांसद हैं। जबकि भाजपा के पास 303 सांसद हैं और उनका एक सांसद भी मुस्लिम नहीं है। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए पैसे और महंगे गिफ्ट लिए हैं। इस बाबत भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकार की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक की थी। इस बैठक में पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने वाली सिफारिश रिपोर्ट को स्वीकार किया था। 

Latest India News