Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ अन्य विधायकों से संपर्क न हो पाने की खबरों के बीच पार्टी के विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने पुलिस में अपने पति की ‘गुमशुदगी’ की शिकायत दर्ज करायी है। महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर से शिवसेना विधायक देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने जिले के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार की रात से उनके पति के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है। प्रांजलि ने पुलिस से अपने पति का जल्दी पता लगाने का आग्रह किया है।
मेरे पति की जान को खतरा, मोबाइल भी बंद
प्रांजलि ने शिकायत में कहा है कि उनके पति और एकनाथ शिंदे के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद से ही नितिन देशमुख गायब हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा है। वहीं, संजय राउत ने कहा कि हमारे 9 विधायकों का अपहरण हुआ है। पुलिस सभी की जांच करे क्योंकि उनके जान का खतरा है। राउत ने कहा कि जल्द ही मुंबई पुलिस सूरत जाएगी और सभी विधायक वापस आएंगे।
प्रांजलि ने शिकायत में कहा कि उनके पति मंगलवार सुबह तक अकोला में अपने घर आने वाले थे लेकिन सोमवार शाम से ही उनका फोन नहीं लग रहा है। हमने इसे लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव गवली से भी बात की, लेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। मेरे पति की जान को खतरा है।
सूरत के अस्पताल में भर्ती हैं नितिन देशमुख
सूत्रों के मुताबिक सूरत के होटल में ठहरने के दौरान शिवसेना विधायक नितिन देशमुख को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने नितिन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। देशमुख अकोला से विधायक हैं। 2019 में उन्होंने धैर्यवर्धन पुंडकर को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि शिंदे और कुछ अन्य शिवसेना विधायक गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में हैं। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शिवसेना को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में पार्टी को छह में से एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राज्य के इस राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव आया है।
Latest India News