Maharashtra Political Crisis Live: अजित पवार ने गठबंधन का नया नाम रखा है 'महायुति', बोले- मैं सुप्रिया सुले को नहीं निकालूंगा
अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने की वजह से सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। लोग अब यह देखना चाहते हैं कि शरद पवार इस मामले पर क्या रणनीति तैयार करेंगे।
Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है। अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री पद मिला है। ऐसे में एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्र ईकाई के प्रमुख जयंत पाटिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एनसीपी के 9 सदस्यों ने राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना शपथ ली। उनकी ये भूमिका गैरकानूनी है। शरद पवार को अंधेरे में रखकर ये कदम उन्होंने उठाया। एनसीपी की राज्य अनुशासन कमेटी ने उनके इस कदम पर अपात्रता पिटीशन को विधानसभा अध्यक्ष के पास हार्ड कॉपी और मेल के जरिए भेजा है। ई मेल और वाट्सऐप पर ये अपात्रता पिटीशन भेजी गई है।
Live updates : Maharashtra Political Crisis Live
- July 03, 2023 5:38 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
शरद पवार NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं- अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है। यह पूछे जाने पर कि अब NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, अजित पवार ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
- July 03, 2023 5:34 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
अजित पवार ने गठबंधन का नया नाम रखा 'महायुति'
अजित पवार ने गठबंधन का नया नाम महायुति रखा है। उन्होंने कहा, मैं सुप्रिया सुले को नहीं निकालूंगा।
- July 03, 2023 5:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
अजीत पवार ने क्या कहा?
अजीत पवार ने कहा- मैं कई वर्षों से विधानसभा में हूं। नेता विपक्ष को चुनने का अधिकार स्पीकर का होता है जिसके पास संख्या ज्यादा होती है उसे ये पद मिलता है। विधायकों में भ्रम फैलाने के लिए ये सब हो रहा है। कई विधायक हमारे साथ है हम सभी साथ मिलकर काम कर रहें है। देश में मोदी के नेतृत्व में जो आगे बढ़ रहा है उसमें सहयोग देंगे। अगर केंद्र की विचारधारा और राज्य की विचारधारा अलग होती है तो निधी मिलने में दिक्कत होती है
- July 03, 2023 5:19 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
अजित पवार गुट ने सुनील तटकरे को बनाया महाराष्ट्र का अध्यक्ष
अजित पवार गुट की तरफ से सुनील तटकरे को NCP का महाराष्ट्र अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है। अजित पवार गुट ने कहा कि जयंत पाटिल को राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से निकाला जा रहा है। NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा।
- July 03, 2023 5:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
'अजित पवार के नेतृत्व में हम सरकार में शामिल हुए'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रफुल्ल पटेल ने कहा- अजित पवार के नेतृत्व में हम सरकार में शामिल हुए। NCP के संगठन के बारे में आपको जानकारी देना है। संगठन में बड़े पैमाने पर नियुक्ती करने की शुरूवात हमने कर दी है। अजित पवार को सभी विधायकों ने विधिमंडल का नेता चुना है। अनिल पाटिल को चीफ व्हीप बनाया गया है, इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई है।
- July 03, 2023 5:06 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
प्रफुल्ल पटेल-सुनील तटकरे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
प्रफुल्ल पटेल और सुनिल तटकरे को शरद पवार ने NCP से बाहर कर दिया है। शरद पवार ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनिल तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं।
- July 03, 2023 5:02 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
प्रफुल्ल पटेल NCP से बाहर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया।
- July 03, 2023 3:49 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
अजित गुट के 2 विधायक शरद पवार कैंप में लौटे
महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। अजित गुट के 2 विधायक शरद पवार कैंप में लौट गए हैं। विधायक राजू नवघरे शरद कैंप में वापस लौट आए हैं। इसके अलावा विधायक मकरंद पाटिल की भी शरद गुट में वापसी हो गई है। ये दोनों विधायक कल शपथ ग्रहण में शामिल थे।
- July 03, 2023 3:35 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal
शरद पवार कैंप का बड़ा दावा
शरद पवार कैंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि दो और विधायक उनके संपर्क में है। दोनों जल्द पार्टी में लौटेंगे।
- July 03, 2023 3:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
सांसद अमोल कोल्हे शरद पवार कैंप में वापस लौटे
अजित के समर्थक सांसद अमोल कोल्हे शरद पवार कैंप में वापस लौटे। उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार के साथ हूं।
- July 03, 2023 2:59 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी शिवाजी गर्जे निलंबित
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी शिवाजी गर्जे को पार्टी से निलंबित किया। कल अजित पवार समेत बागी विधायकों के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहने के कारण कार्रवाई की।
- July 03, 2023 2:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शरद पवार को अपना समर्थन दिया
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।
- July 03, 2023 2:04 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
दिल्ली एनसीपी ऑफिस में हंगामा
एक गाड़ी में फाइल भरकर कुछ लोग ले जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली एनसीपी ऑफिस में हंगामा हो गया।
- July 03, 2023 1:51 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
शरद पवार कैंप के विधायकों को जारी किया गया आदेश
इस आदेश में कहा गया है कि 5 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी विधायक, नेता, पार्टी पदाधिकारी शपथपत्र लेकर आएं। शपथ पत्र में लिखा हो कि शरद पवार के साथ हैं।
- July 03, 2023 1:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
डिप्टी सीएम फडणवीस के घर मीटिंग खत्म, दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अजित पवार
डिप्टी सीएम फडणवीस के घर मीटिंग खत्म हो गई है। डिप्टी सीएम अजित पवार दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- July 03, 2023 1:26 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार को एनसीपी का नया गुट नेता बनाया: सूत्र
विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार को एनसीपी का नया गुट नेता बनाया। विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा। अनिल पाटिल जो एनसीपी के चीफ व्हिप थे, उन्होंने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई थी। जिसमें अजित पवार को विधानसभा में ग्रुप लीडर चुना गया। इस कार्रवाई का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया। जिस वक्त अजित पवार ने नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद पार्टी विधायकों की बैठक में ग्रुप लीडर तय किया गया।
इस मामले में अजित पवार जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। - July 03, 2023 1:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर आज दोपहर मीटिंग करेंगे
इस मीटिंग में डिस्कॉलिफ़िकेशन की पिटिशन पर चर्चा होगी। यह मीटिंग विधानसभा के कार्यालय में होने वाली है।
- July 03, 2023 1:23 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
फडणवीस के घर पहुंचे विधानसभा स्पीकर
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे।
- July 03, 2023 12:37 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
बैठक के बाद फडणवीस से मिलने पहुंचे अजित पवार
बैठक के बाद अजित पवार, फडणवीस से उनके घर मिलने पहुंचे।
- July 03, 2023 12:11 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
हमारे पास 44 विधायक हैं- जयंत पाटिल
जयंत पाटिल ने कहा है कि हमारे साथ 44 विधायक हैं। कल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कई विधायक आज शरद पवार से मिले।
- July 03, 2023 12:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे: शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। धर्म के आधार पर दरार पैदा की जा रही है। बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे। लोकतंत्र को बचाने की कोशिश होनी चाहिए। बीजेपी के सामने हमारे कुछ साथी कमजोर हो गए। जातिवाद की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी। महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रहेंगे। लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोगों को ये झटका दिया गया है।
- July 03, 2023 12:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले 8 मंत्रियों को मंत्रालय के बंटवारे को लेकर हो रही चर्चा: NCP सूत्र
अजित पवार के साथ उनके निवास देवगिरी में शपथ लेने वाले 8 मंत्रियों को मंत्रालय के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है। साथ ही अजित पवार गुट अनिल भाईदास पाटिल को एनसीपी का चीफ व्हिप बनाए रखने पर सहमत है। अजित पवार के साथ शपथ लेने से पहले अनिल भाईदास पाटिल ही एनसीपी के चीफ व्हिप थे। कल जयंत पाटिल ने अनिल पाटिल की जगह जितेंद्र अव्हाड को नया पार्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया था।
- July 03, 2023 12:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
सतारा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि कई राज्यों में पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई। बीजेपी कई राज्यों में इस तरह का खेल कर रही है।
- July 03, 2023 11:59 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
जयंत पाटिल NCP कार्यालय पहुंचे, बागी विधायकों से की ये अपील
जयंत पाटिल NCP कार्यालय पहुंचे। पाटिल ने कहा कि हमारा दरवाजा खुला है, अगर कल कोई चला गया था, उसे लगता है वापस आना चाहिए, तो वापस आ सकते हैं। कई विधायक कंफ्यूज थे।
- July 03, 2023 11:55 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
सतारा में शरद पवार के समर्थन में जुटी भीड़
सतारा में शरद पवार के समर्थन में भीड़ जुट गई है। शरद अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं।
- July 03, 2023 11:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
अजित पवार के आने से NDA मजबूत होगा: केंद्रीय मंत्री भागवत कराद
केंद्रीय मंत्री भागवत कराद ने कहा, 'अजित पवार के आने से NDA मजबूत होगा। हम सब (अजित पवार NCP गुट, एकनाथ शिंदे शिवसेना गुट, बीजेपी और बाकी सभी दल) साथ में 2024 का चुनाव लड़ने वाले है।'
- July 03, 2023 11:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके सरकारी बंगले पर पहुंच रहे बीजेपी नेता
बीजेपी के कई नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास सागर बंगले पर पहुंच रहें हैं।
- July 03, 2023 11:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
पार्टी का सिंबल और नाम अजित पवार के साथ रहेगा: प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल देवगिरि पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी का सिंबल और नाम अजित पवार के साथ रहेगा। शरद पवार ही मेरे गुरू हैं।
- July 03, 2023 11:24 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
हमारी सरकार मजबूत रहेगी और एकनाथ शिंदे 2024 तक मुख्यमंत्री रहेंगे: नारायण राणे
महाराष्ट्र बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत रहेगी और एकनाथ शिंदे 2024 तक मुख्यमंत्री रहेंगे।
- July 03, 2023 11:23 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र असेंबली स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कही ये बात
राहुल नार्वेकर ने कहा, 'विपक्ष के नेता की मान्यता विधानसभा के प्रमुख द्वारा की जाती है और कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी नियमों और विनियमों पर विचार किया जाएगा। मुझे अजित पवार के समर्थन में विधायकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
- July 03, 2023 11:20 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
मैं शरद पवार के साथ हूं: NCP के लोकसभा सांसद और महासचिव मौहम्मद फैजल
NCP के लोकसभा सांसद और महासचिव मौहम्मद फैजल ने कहा कि मैं शरद पवार के साथ हूं। पार्टी को ऐसे टूटता देख दुख हो रहा है। मेरी सुप्रिया सुले से बात हुई। हमें पूरा भरोसा है कि शरद पवार वापस पार्टी को जोड़ लेंगे। विपक्षी एकता के लिए जो काम किया जा रहा है वो आगे बढ़ेगा।
- July 03, 2023 11:02 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari
संजय राउत का कहा सच हो जाए- एनसीपी एमएलसी
एनसीपी एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा, "मैं कल से यहां हूं, कई विधायक हमसे मिलने आ रहे हैं। जिन 35 विधायकों ने कल अजित पवार का समर्थन किया था, वे आज भी अजित दादा के साथ हैं। और भी नेता हैं जो हमारे साथ जुड़ रहे हैं। मैं एनसीपी के साथ था और मैं हमेशा एनसीपी के साथ रहूंगा। यह सही नहीं है कि पार्टी में विभाजन हो गया है। मैं चाहता हूं कि संजय राउत ने जो कहा है कि अजित पवार सीएम बनेंगे, वह सच हो जाए।''
- July 03, 2023 10:58 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari
इससे एमवीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा- कांग्रेस
महाराष्ट्र की स्थिति पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "पीएम मोदी ने हाल ही में एनसीपी नेताओं पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा। यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है। इसका एमवीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम बीजेपी के खिलाफ और अधिक आक्रामक तरीके से लड़ेंगे। इससे विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला, यह एनसीपी का मुद्दा है। शरद पवार पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और वह स्थिति को संभालने में सक्षम होंगे। कुछ नेताओं के पार्टी बदलने का मतलब यह नहीं है कि उनके समर्थक पार्टी और अन्य सदस्य उनके साथ जाएंगे।''
- July 03, 2023 10:44 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
अजित पवार के घर मीटिंग में पहुंचे ये नेता
विधायक दिलीप वालसे पाटिल, विधायक अनिल पाटिल, विधायक छगन भुजबल और सांसद सुनील तटकारे पहुंचे।
- July 03, 2023 10:42 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
शपथ लेने के बाद पहली बार अजित पवार आज मंत्रालय जाएंगे
महिला व बाल विकास मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज दोपहर 2 बजे अजित पवार मंत्रालय जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे।
- July 03, 2023 10:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
सतारा में शक्ति प्रदर्शन करेंगे शरद पवार
शरद पवार सतारा में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। थोड़ी देर में उनकी रैली होगी।
- July 03, 2023 10:36 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
अजित पवार के घर पर मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी
अजित पवार के घर पर बैठक के लिए एनसीपी के मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
- July 03, 2023 10:07 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र के सतारा पहुंचे शरद पवार
शरद पवार महाराष्ट्र के सतारा पहुंच गए हैं।
- July 03, 2023 9:36 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है: संजय राउत
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, 'आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं।'
- July 03, 2023 9:33 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
शरद पवार खेड़-शिवपुर टोल प्लाजा पहुंचे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार पुणे-सतारा राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर टोल प्लाजा पहुंचे
- July 03, 2023 8:46 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
शरद पवार पुणे से सतारा के लिए निकले
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पुणे से सतारा के लिए निकले हैं।
- July 03, 2023 8:45 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
आज सुबह 11 बजे अजित पवार के घर बैठक
शिंदे सरकार में शामिल एनसीपी के मंत्रियों की आज सुबह 11 बजे अजित पवार के घर पर बैठक होगी।