भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़े आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने कहा, 'इन्होंने (शिवराज सिंह चौहान की सरकार) जितना कर्ज लिया है वो ओपन है। इन्होंने पिछले एक साल में बड़े-बड़े ठेके दिए हैं, जिसमें कितनी रिश्वत ली है, इसकी जानकारी मेरे पास है। ये कर्ज बड़े-बड़े ठेके लेने के लिए और अपना कमीशन बनाने के लिए लेते हैं।'
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने में जुटी हैं। हालही में शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी जनता के लिए 11 वचनों की लिस्ट जारी कर दी, जिसमें तमाम लाभकारी योजनाएं शामिल हैं।
कमलनाथ के 11 वचन कौन से हैं?
- महिलाओं को 1500 रुपए महीने
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- 100 यूनिट बिजली फ़्री, 200 हाफ
- किसानों का कर्ज होगा माफ
- पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
- 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
- किसानों के बिजली बिल माफ
- ओबीसी को 27% आरक्षण
- 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली
- जातिगत जनगणना करायेंगे
- किसानों के मुकदमे वापस होंगे
शिवराज भी कर चुके हैं घोषणा
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ की शुरूआत करने, अतिथि शिक्षकों के मासिक मानदेय दोगुना करने एवं ‘मॉब लिंचिंग’ पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 लागू किये जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान की खराब हालत को लेकर वर्ल्ड बैंक ने चेताया, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, अर्थशास्त्री टोबियास हक ने कही ये बात
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी आज, जानें उनकी एजुकेशन और संपत्ति के बारे में
Latest India News