Hindi Newsभारतराजनीतिमध्य प्रदेश: 2 विधायकों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर जमकर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल
मध्य प्रदेश: 2 विधायकों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर जमकर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के विदिशा में 2 विधायकों के डांस का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दोनों विधायक महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायकों का ये डांस 31 मार्च को सिरोंज के महामाई मेले में चल रहे कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है।
Published : Apr 02, 2023 18:44 IST, Updated : Apr 02, 2023, 19:22:35 IST
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में 2 विधायकों के डांस का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दोनों विधायक महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायकों का ये डांस 31 मार्च को सिरोंज के महामाई मेले में चल रहे कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है।
जिन विधायकों का ये डांस वीडियो सामने आया है, उनमें विदिशा जिले के सिरोंज इलाके के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा और कुरवाई बीजेपी विधायक हरिसिंह सप्रे नजर आ रहे हैं। इससे पहले सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा का एक और डांस वीडियो वायरल हो चुका है।
इस बार उमाकान्त के साथ विधायक हरिसिंह सप्रे भी डांस करते हुए नजर आए हैं। कार्यक्रम के दौरान दोनों विधायक मंच पर महिलाओं के वस्त्र पहनकर नाचते नजर आए। (विदिशा से अभिनव चतुर्वेदी की रिपोर्ट)