सबसे लंबे समय तक कौन रहा भारत का प्रधानमंत्री? नरेंद्र मोदी का भी नाम है शामिल
नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के पद पर कौन रहा है। हालांकि बता दें कि इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।
Longest Serving Prime ministers: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बता दें कि 4 जून को आए चुनावी नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है। साथ ही सहयोगी दलों के साथ एनडीए गठबंधन 293 सीटों पर जीतने में सफल रही है। बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वालों की लिस्ट में मात्र कुछ ही नाम शामिल है। ऐसे में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वालों की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम भी शामिल हो चुका है। अब देखना यह है कि क्या नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा करते ही इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे?
जवाहर लाल नेहरू
आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बनें। जवाहर लाल नेहरू तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। साल 1947 से 1964 तक करीब 17 सालों तक जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने रहे। जवाहर लाल नेहरू ने कुल 16 साल, 9 महीने और 13 दिन तक बतौर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। प्रधानमंत्री के पद पर रहे हुए ही जवाहर लाल नेहरू को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन 27 मई 1964 को हो गया।
इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी की अगर बात करें तो साल 1966 से लेकर 1977 तक इंदिरा गांधी ने तीन बार देश बागडोर संभाली। जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया था। 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया। इस समय इंदिरा गांधी देश में पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं। इसके बाद साल 1967 में हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद साल 1971 में हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनी गईं। साल 1975 में आपातकाल लगाया गया। इस कारण इंदिरा गांधी का कार्यकाल जो 1976 में खत्म होना था वह आपातकाल के खत्म होने तक यानी 1977 तक जारी रहा। उनका चौथा और अंतिम कार्यकाल 1980 से 1984 तक था। इसके बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही गार्ड द्वारा उनके ही आवास के बाहर कर दी गई। अगर कुल समय की बात करें तो इंदिरा गांधी 15 साल, 11 महीने और 22 दिनों तक प्रधानमंत्री बनी रहीं।
डॉ. मनमोहन सिंह
भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री थे डॉ. मनमोहन सिंह। मनमोहन सिंह यूपीए सरकार में साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री बने रहे। उन्होंने दोनों बार यूपीए सरकार का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में मौजूद जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह 10 साल, 5 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहे।
नरेंद्र मोदी
9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 में प्रचंड जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने फिर से प्रचंड जीत दर्ज की। इस चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। वहीं अब नरेंद्र मोदी तीसरी 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस कार्यकाल को पूरा करने के साथ ही नरेंद्र मोदी तीसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हो जाएंगे।